Site icon SHABD SANCHI

CTET 2024 Answer Key: CBSE ने जारी की CTET परीक्षा की Answer Key, जानें कैसे करें चेक?

CTET 2024 Answer Key

CTET 2024 Answer Key

CTET 2024 Answer Key : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी दिसंबर 2024 सत्र की आंसर-की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर-की देख और डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी सीटीईटी दिसंबर 2024 की प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ 5 जनवरी 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं, बोर्ड ने परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है।

कैसे चेक करें आंसर-की?

1000 रुपए जमा कर दर्ज कराएं आपत्ति।

आपको बता दें कि अगर कोई भी अभ्यर्थी सीबीएसई द्वारा जारी की गई सीटीईटी आंसर की के किसी प्रश्न से संतुष्ट नहीं है तो वह उस प्रश्न को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए 1,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा। हालांकि, अगर अभ्यर्थी की आपत्ति वैध पाई जाती है तो सीबीएसई उस पर अपना फैसला लेगा और उसके बाद अभ्यर्थी से ली गई फीस उसे वापस कर दी जाएगी।

Also read: Shabd Sanchi Special ‘Krishi Sanchi’ | गेहूं की खेती में ये गलतियां बिलकुल न करें किसान..

बैंक खाते में वापस किए जाएंगे पैसे।

आपको बता दें कि अगर आपत्ति वैध पाई जाती है तो अभ्यर्थी के क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में सारा पैसा ऑनलाइन वापस कर दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से ही भुगतान करें। ध्यान रहे, आपत्ति विंडो 1 जनवरी से 5 जनवरी तक रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी।

कब जारी होगा रिजल्ट?

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा CBT मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट में कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक पात्रता के लिए पेपर 1 और दूसरी शिफ्ट में कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक पात्रता के लिए पेपर 2 आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट अगले हफ्ते 6 या 7 जनवरी को घोषित किया जा सकता है।

Visit our YouTube channel: shabd sanchi

Exit mobile version