Cryptocurrency में गिरावट का दौर जारी है. जी हां इसे देख ऐसा लग रहा है जैसे अक्टूबर 2025 का ये महीना क्रिप्टोकरंसी के लिए मुसीबत भरा साबित हुआ है. कॉइन मार्केट कैप के अनुसार क्रिप्टोकरंसी का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर से घटकर 3.86 ट्रिलियन डॉलर हो गया. पिछले 24 घंटे में 1.17% की गिरावट दर्ज हुई है.
Cryptocurrency में गिरावट की वजह
आपको बताएं क्रिप्टोकरंसी में आ रही इस गिरावट में कई कारण माने जा रहे हैं. गौरतलब है कि, सबसे पहले तो अमेरिकी फेड रिजर्व बैंक के द्वारा कटौती की उम्मीद तो की जा रही थी और वैसा ही हुआ भी. लेकिन फेड के अध्यक्ष के द्वारा इस साल और कटौती की उम्मीद पर ब्रेक लगा दिया है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच भी ट्रेड डील पर साइन हो चुके हैं.
Bitcoin Today Prices
आज यानी 31 अक्टूबर 2025 को बिटकॉइन की कीमत $1,09,690.95 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में 0.83% की गिरावट हुई है. इसके अलावा पिछले एक महीने में 4.13 % की गिरावट हुई. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन का मार्केट कैप $2.18T हो गया.
चलिए जानते हैं Top 10 Cryptocurrency के हाल
- Bitcoin (बिटकॉइन) की कीमत में गिरावट हुई है.
- आज Ethereum (एथेरियम) की कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई. पिछले 24 घंटे में एथेरियम की कीमत 2.18% की गिरावट के बाद $3,847.06 पर आ गई.
- Tether (टीथर USDT) में पिछले 24 घंटे में 0.01% की गिरावट दर्ज हुई है. जिसके बाद यह $0.9999 पर है। इस क्रिप्टोकरंसी के भाव लगभग स्थिर ही हैं.
- XRP (एक्सआरपी) में पिछले 24 घंटे में 3.87% की भारी गिरावत दर्ज हुई, जिसके बाद कीमत $2.47 पर आ गई.
- BNB (बीएनबी) बीते 24 घंटे में इस क्रिप्टो करेंसी के प्राइस में भी भारी गिरावट दर्ज हुई. जो 2.81% की रही. अब यह करंसी $1,086.24 पर आ गई है.
- Solana (सोलाना) की कीमत $186.30 हो गई. पिछले 24 घंटे में इसमें 4.67% की गिरावट हुई.7. USDC (यूएसडीसी) में बीते 24 घंटे की बात करें तो प्राइस में 0.01% की गिरावट हुई. जिसके बाद कीमतें $0.9998 पर आ गई.
- Dogecoin (डॉगकॉइन) में आज की कीमत $0.1854 पर आ गई. पिछले 24 घंटे में इसमें 4.15% की भारी गिरावट दर्ज हुई.
- 9. TRX (टीआरएक्स कॉइन) की बात करें तो इसमें पिछले 24 घंटे में 1.16% की गिरावट दर्ज हुई जिसके बाद कीमत $0.2937 हो गई.
- Cardano (कार्डानो) में पिछले 24 घंटे में भारी गिरावट दर्ज हुई जो 4.96% की है. जिसके बाद अब यह $0.6112 पर ट्रेड कर रही है.
