क्रिप्टो बाजार में लौटी रौनक! बिटमाइन पर तगड़ी खरीदारी का दिखा असर

Crypto Currency Market Updates: आज क्रिप्टो बाजार में रौनक लौटती हुई दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में बाजार में बढ़ रही अनिश्चितताओं की स्थिति के कारण सोना चांदी की चमक तो बढ़ रही थी, लेकिन क्रिप्टो बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी. हालांकि स्टोरी कॉइन जैसी कुछ करेंसियों में गिरावट के दौरान भी काफी तेजी रिकॉर्ड हुई. लेकिन अब बिटकॉइन के द्वारा की गई बड़ी खरीदारी के बाद क्रिप्टो बाजार में फिर से तेजी लौटते हुए दिखाई दे रही है.

बिटमाइन ने खरीदे इतने इथेरियम

बिटमाइन ने लगभग $120 मिलियन यानी लगभग 40,302 इथेरियम खरीदे. जिसके कारण बिकवाली का दबाव कम हुआ है. इसके अलावा गोल्ड सिल्वर से क्रिप्टो करेंसियों की तरफ निवेशकों के बढ़ते रुझान के कारण भी इस मार्केट में तेजी दिखाई दे रही है.

क्रिप्टो मार्केट का हाल

आज क्रिप्टो बाजार में तेजी लौटती हुई दिखाई दे रही है. संस्थागत खरीदारी और बाजार के बदलते रुझान के कारण क्रिप्टो बाजार कमजोरी से उबर रहा है. कल क्रिप्टो मार्केट कैप $2.95T था, जो आज $2.99T हो गया.

आज Bitcoin, Etherium, Solana और DogeCoin की कीमत

Bitcoin की कीमत में पिछले 24 घंटे में 1.4% की तेजी रिकॉर्ड हुई. जिसके पीछे का कारण माइक्रो स्ट्रेटजी के द्वारा 264.62 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन खरीदे. जिसके बाद कीमत $88,548.52 पर आ गई.

Etherium की कीमत में पिछले 24 घंटे में 2.4% की तेजी रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत $2,936.23 हो गई. बड़े निवेशक बिटकॉइन और इथेरियम में खरीदारी बढ़ा रहे हैं. जिसके कारण तेजी दिखाई दे रही है.

Solana की कीमत में पिछले 24 घंटे में 2.41% की तेजी रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद कीमत $124.40 पर आ गई. इस तेजी के पीछे भी संस्थागत निवेशकों का बढ़ता भरोसा है.

अब बात करते हैं डॉगकॉइन की तो बीते 24 घंटे में 0.84% की गिरावट के बाद कीमत $0.1227 पर आ गई. Monero price में पिछले 24 घंटे में 3.52% की तेजी रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद कीमत $464.30 पर आ गई.

क्रिप्टो निवेश को लेकर क्या करें

क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर अगर आप सोच रहे हैं तो अभी भी आप रुक जाइए या तो पहले रिसर्च कर लीजिए. क्योंकि जब भी आप अपनी गाढ़ी कमाई लगाएं उससे पहले रिसर्च जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *