Crypto Currency Market: आज क्रिप्टो मार्केट में फिर गिरावट रिकॉर्ड हो रही है. जी हां आज यानी 30 दिसंबर 2025 मंगलवार को बिटकॉइन की कीमत $87,064.41 पर आ गई. कल ही क्रिप्टो मार्केट में बड़ी तेजी रिकॉर्ड हुई थी. लेकिन आज फिर निवेशकों को निराशा ही मिली है. यह गिरावट उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो क्रिप्टो मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और कीमतें कम होने का इंतजार कर रहे थे. कल ही बिटकॉइन की कीमत 90000 डॉलर की पार चली गई थी, लेकिन आज 2.59% नीचे आ गई है.
क्रिप्टो मार्केट का कैसा है हाल
कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक, गोल्ड सिल्वर के जैसे ही क्रिप्टो बाजार में भी गिरावट दर्ज हो रही है. सामान्यतः जब सोने चांदी का भाव गिरता है तो क्रिप्टो बाजार ऊपर की तरफ जाता है. क्योंकि जब मार्केट में अनिश्चितताओं की स्थिति बनती है तब निवेशक सोना चांदी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. और क्रिप्टोकरेंसियों से दूरियां बना लेते हैं. आज क्रिप्टो मार्केट कैप $3.04T हो गया.
Bitcoin Price
गौरतलब है कि, बीते 24 घंटे में Bitcoin की कीमत में 2.59% की गिरावट दर्ज हुई. जिसके बाद कीमत $87,064.41 पर आ गई. कल ही कीमत $90,000 के पार चली गई थी. इसके अलावा इसका मार्केट कैप $1.74T पर आ गया.
आज इथेरियम, सोलाना और pi कॉइन की कीमत
एक और अहम बात आपको बताएं कि बीते 24 घंटे में इथेरियम की कीमत में 2.38% की गिरावट आई, जिसके बाद कीमत फिर $3,000 से नीचे आ गई है. अभी इथेरियम $2,936.79 पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में सोलाना की कीमत में बिटकॉइन और इथेरियम से भी ज्यादा की गिरावट रिकॉर्ड हुई. 4.06% की गिरावट के बाद सोलाना की कीमत $123.33 पर आ गई.
बात करें pi की कीमत की तो उसमें 1.67% की गिरावट के बाद $0.2016 पर आ गई. क्रिप्टो मार्केट में आई इस गिरावट के बाद फिर निवेशक परेशान हो गए हैं. जिन निवेशकों ने पहले से क्रिप्टो करेसियों में निवेश करके रखा है वे बड़ी तेजी का इंतजार कर रहे हैं.
क्रिप्टो में निवेश से पहले जरूर करें ये काम
अगर आप भी क्रिप्टो में निवेश का मन बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले जिस किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने का सोच रहे हैं उसकी पूरी जानकारी निकाल लें उसके बाद ही निवेश करें.
