Crypto Currency Market Crashes: क्रिप्टो करेंसी के बाजार में आज क्रैश की स्थिति बन चुकी है. जी हां आज यानी 21 जनवरी को बिटकॉइन, इथेरियम, सोलाना जैसे ही बड़ी-बड़ी क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कमाल की बात ये है कि इस बड़ी गिरावट के बीच स्टोरी प्राइस एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी है जिसने पिछले 24 घंटे में इंवेस्टर्स को गजब का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि, आज जानी मानी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन फिसलकर $89,000 के नीचे आ गई है. इसके अलावा इथेरियम भी $3000 के नीचे आ गया.
इस गिरावट की वजह क्या है?
आपको बता दें ट्रंप के द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के ऐलान के बाद से ही टेंशन की स्थिति बनी हुई है. जी हां अमेरिका ने नए टैरिफ का ऐलान किया है जिसके कारण मार्केट में रिस्की संपत्तियों से बचने की कवायद शुरू हो चुकी है. ऐसी स्थिति में निवेशक क्रिप्टोकरेंसी से दूरी बना लेते हैं. $198 मिलियन बिटकॉइन पोजीशन लिक्विडेट होने से निवेशकों ने बिक्री शुरू कर दी.
Bitcoin Price Today
गौर करने वाली बात यह है कि, Bitcoin की कीमत में पिछले 24 घंटे में 4% से अधिक की गिरावट रिकॉर्ड हुई, जिसके बाद कीमत अब $89,000 के भी नीचे आ गई. भारी लिक्विडेशन के साथ ही बढ़ता भू राजनीतिक तनाव और निवेशकों की रिस्क से बचने की प्रवृत्ति बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसियों की कीमतों में गिरावट का कारण बन रही है.
Etherium, Solana और Doge Coin का हाल
अब बात इथेरियम की करें तो इसकी कीमत 6.65% की बड़ी गिरावट के बाद $2,967.35 पर आ गई. ETF फ्यूचर्स लिक्विडेशन में 148 डॉलर की तेजी आई है.
Solana के भाव भी पिछले 24 घंटे में 4.42% गिरे हैं जिसके बाद यह अब $127.47 पर आ गई है. डॉगकॉइन की कीमत में पिछले 24 घंटे में 1.56% की गिरावट के बाद कीमत $0.1262 पर आ गई.
इस क्रिप्टो करेंसी में उछाल
अब सबसे कमाल करने वाली बात जो है उसकी बात कर लेते हैं तो आपको बताएं इतनी विराट गिरावट के बीच एक क्रिप्टो करेंसी ऐसी भी है जो उछाल मार रही है. जी हां आज जहाँ बिटकॉइन, इथेरियम जैसी करेंसियो में भारी गिरावट रिकॉर्ड हो रही है , वहीँ कुछ ऐसी करेंसियाँ भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो कैंटन प्राइस में 10% से ज्यादा की तेजी रिकॉर्ड हुई. वहीं स्टोरी प्राइस एक ऐसी करेंसी है, जिसमें 12.04% की तेजी रिकॉर्ड हुई, जिसके बाद इसकी कीमत $2.60 पर आ गई.
आगे क्या?
अब बात आगे की है तो आगे ट्रंप की नीतियाँ और ग्लोबल मार्केट में हलचल का असर यहाँ भी देखने को मिलेगा. लेकिन वर्तमान परिस्थितियाँ यही कह रही हैं कि इस समय इनसे दूरी बनाने की ही जरूरत है, हालांकि आपकी रिसर्च क्या कहती है वो आप ख़ुद देख सकते हैं. लेकिन जब तक ट्रंप का रुख साफ नहीं हो सकता है तब तक कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी.
