किसान सम्मान निधि। देश के करोड़ों किसानों के खाते में पैसा आने वाला है। इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारी कर ली गई हैं। जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में उत्तरप्रदेश के वाराणसी में 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20वीं किस्त जारी की जा रही है। इस अवसर को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
3 किस्तों में सरकार देती है किसानों को रूपए
इस योजना के अंतर्गत किसानों को वर्ष में 6 हजार रूपये की राशि 3 समान किस्तों में प्रदान की जाती है। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2025 को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करके देश के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर किया था। अब 20वी किस्त 2 अगस्त को जारी की जा रही है। दरअसल देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार हर साल 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें 6000 रूपए देती हैं। जिससे किसानों को खेती के काम आ सकें। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी।
ये है अपात्र
किसान सम्मान निधि योजना से लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ दिया जाता है, जबकि संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी हैं। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं। डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ-साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।
जिला स्तर पर तैयारी
किसानों को लेकर होने जा रहे इस कार्यक्रम की तैयारी सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने की है। उन्होने उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को निर्देशित किया है कि जिले में इस अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला, ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जायेगा। जिला, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर, बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाये और जिले की ग्राम पंचायतों में भी व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण करायें। कलेक्टर ने इस योजना के अंतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिये विलेज नोडल ऑफिसर नामांकित किया है। विलेज नोडल ऑफिसर संबंधित कृषकों को भी वर्चुअली कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये प्रेरित करेंगे और हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने के लिये ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग और पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे।