रीवा में तलवार की नोक पर लूट ली फसल, फरियाद लेकर किसान पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर फैसले के बाद अब क्या होगा

Crop looted at sword point in Rewa

Crop looted at sword point in Rewa farmer reaches collectorate with complaint: रीवा जिले में जमीनी मामलों के निराकरण के लिए प्रशासन स्तर पर अथक प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद इन मामलों में कमी होती नजर नहीं आ रही। राजस्व के मामलों में उच्च न्यायालय से लेकर तहसील न्यायालय तक फैसला होने के बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। रीवा कलेक्टेट कार्यालय पहुंचे एक किसान ने बताया कि न्यायालय से उसके पक्ष में आदेश हो जाने के बाद भी दूसरे पक्ष ने उसकी खड़ी हुई फसल में केमिकल डालकर नष्ट कर दिया, वहीं दूसरी बार जब वह गेहूं की फसल काटने लगा तो आरोपी फसल लेकर भाग गए।

दरअसल मामलासेमरिया थाना क्षेत्र के मोहरबा गांव का है। जहां दो चचेरे भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। फरियादी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है और फसल लूटने आए आरोपी जब तलवार की नोक पर फसल ले जा रहे थे तभी बीच बचाव कर रहे परिवार के लोगों ने तलवार छीन ली इसी दौरान वहां खड़े आरोपियों ने एक फोटो खींचकर उल्टा किसान के नाम पर ही मामला दर्ज करा दिया। इस मामले को लेकर फरियादी एक बार फिर रीवा कलेक्टेट कार्यालय पहुंचा है जहां आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। अब सवाल यह उठता है कि इस मामले में जब न्यायालय पहले ही फैसला दे चुका है तो अब फैसला कौन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *