सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में गहराया संकट, एक और डॉक्टर का इस्तीफा, कैजुअल्टी में पहले से कमी

Crisis deepens in Super Specialty Hospital Rewa

Crisis deepens in Super Specialty Hospital Rewa: रीवा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में चिकित्सकों के इस्तीफे का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामले में कार्डियोलॉजी सर्जन डॉ. राकेश सोनी ने अस्पताल प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले दो अन्य चिकित्सक भी अस्पताल छोड़ चुके हैं। लगातार हो रहे इन इस्तीफों ने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में अब मरीजों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Rewa में युवती से सरेराह छेड़खानी पर भाई ने मनचले को सिखाया सबक, वीडियो वायरल

डॉ. राकेश सोनी ने इस्तीफे का कारण अस्पताल प्रबंधन में व्याप्त खामियां और संसाधनों की कमी बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार प्रबंधन को इन समस्याओं से अवगत कराया और समाधान के लिए आश्वासन भी मिले, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसके चलते उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. सोनी सहित अन्य चिकित्सकों के इस्तीफे की वजह को निजी कारण बताया है।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है, क्योंकि पिछले दो महीनों से कैजुअल्टी विभाग में कोई चिकित्सक तैनात नहीं है। इससे आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को तत्काल इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को ओपीडी में भेजा जा रहा है, जहां भारी भीड़ के कारण चिकित्सकों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इस स्थिति ने मरीजों और उनके परिजनों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जो क्षेत्र के मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रमुख केंद्र माना जाता है, अब चिकित्सकों की कमी और प्रबंधन की खामियों के कारण बदहाल हो रहा है। कार्डियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक का इस्तीफा और कैजुअल्टी विभाग का खाली होना अस्पताल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है। मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब निजी अस्पतालों या अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *