यदि आप भी Credit Card से निकालते हैं कैश! तो लग सकती है चपत?

SBI Flipkart Credit Card Launch

Credit Card Cash Withdrawl: Credit Card आज के समय में हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. गौरतलब है शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, या होटल बुकिंग जैसी सुविधाओं में तो यह मददगार है, लेकिन ATM से सीधे कैश निकालना अक्सर महंगा और नुकसानदेह साबित होता है. जी हां विशेषज्ञों का मानना है कि कैश एडवांस को आसान समझना भारी पड़ सकता है, क्योंकि इसके साथ कई तरह के चार्ज और ब्याज जुड़े होते हैं.

कैश एडवांस फीस और GST का बोझ

Credit Card द्वारा ATM से कैश निकालते ही सबसे पहले बैंक कैश एडवांस फी वसूलता है. यह आमतौर पर निकाली गई राशि का 2% से 3% होता है, जबकि कई बैंक न्यूनतम चार्ज तय करते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर 10,000 रुपये निकाले जाते हैं और बैंक की फीस 2.5% है, तो तुरंत 250 रुपये अतिरिक्त चार्ज हो जाता है. इसके ऊपर 18% GST भी लगता है. यानी सिर्फ 10,000 रुपये निकालने पर आपको 250 रुपये फी + 45 रुपये GST देना पड़ सकता है.

ब्याज का जल्दी और लगातार बढ़ना

आपको बताएं क्रेडिट कार्ड शॉपिंग में अधिकतर मामले में 30 से 45 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है, लेकिन कैश एडवांस पर यह सुविधा नहीं होती है. जी हां पैसे निकालते ही ब्याज लागू होना शुरू हो जाता है. यह दर सालाना 24% से 36% तक हो सकती है और समय पर भुगतान ना होने पर हर दिन बढ़ती रहती है. चलिए उदाहरण से समझते हैं ₹20 हजार निकालने पर फी, GST और ब्याज मिलाकर कुल भुगतान 21,000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकता है, केवल कुछ ही हफ्तों में.

बार-बार कैश एडवांस लेना खतरनाक

गौरतलब है कि, जब भी अचानक पैसों की जरूरत, आसान उपलब्धता और चार्ज की जानकारी न होना लोगों को बार-बार कैश एडवांस लेने पर मजबूर करता है. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन बढ़ता है और समय पर भुगतान न होने पर CIBIL या Credit Score घट सकता है. इससे भविष्य में लोन या नया क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अगर इमरजेंसी ना हो, तो सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट या पर्सनल लोन जैसे ऑप्शन देखें और कैश एडवांस की स्थिति में जितनी जल्दी हो सके भुगतान कर दें.

क्या है एक्सपर्ट की सलाह

एक्सपर्ट का निष्कर्ष है कि Credit Card को कैश के लिए इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है. यह सुविधा भले ही आसान लगे, लेकिन समझदारी से खर्च करने के लिए ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए. जब भी कैश की जरूरत हो आपको याद रखना चाहिए की आगे कितनी ब्याज लगेगी और क्या क्या इसके नुकसान हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *