एमपी में कोरोना की एंट्री, इंदौर में मिले दो पॉजिटिव

Covid-19 Entry News In MP: 2020 से 2022 तक पूरी दुनिया को डराने वाले कोरोना वायरस का एक नया JN.1 वैरिएंट फिर से एक्टिव हो गया है और दुनिया भर को फिर सेव दराने लगा है। पूरी दुनिया के साथ ही यह भारत के कई राज्यों केरल दिल्ली कर्नाटक गुजरात हरियाणा के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोविड की एंट्री हो गई है।

इंदौर में मिले कोरोना के मरीज

पिछली बार की इंदौर मध्यप्रदेश में कोविड का हॉटस्पॉट था। इस बार भी कोरोना की दस्तक मध्यप्रदेश में इंदौर से ही हुई है। और एक साथ दो मरीज मिले हैं। दोनों संक्रमित व्यक्तियों में एक ने केरल की यात्रा की थी, जबकि दूसरा इंदौर में ही रहा।

दोनों मरीजों को मामूली खांसी बुखार

इंदौर सीएचएमओ के डाक्टरों के अनुसार, दोनों ही मरीज 30-35 वर्ष के युवक हैं, दोनों को कोई गंभीर लक्षण नहीं है। बल्कि सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार ही था, जिसके बाद उन्होंने इंदौर के एक प्राइवेट मेडिकल लैब में अपना परीक्षण करवाया, जिसके बाद उन्हें कोरोना होने का पता चला।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए, उन दोनों मरीजों को अपनी निगरानी में रख लिया है और अब उनकी दोबारा जांच भी करवाई जा रही है।

लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की सलाह

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर में कोविड-19 के सक्रिय मामले मिलने के बाद, अब लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। लोगों को भीड़भाड़ वाली स्थानों में ध्यान रखने की सलाह दी गई है और मास्क की भी सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *