AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर विपक्ष और आम आदमी पार्टी गलत बता रही है लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP MP Sanjay Singh को गिरफ़्तारी को सही बताया है.
Delhi Liquor Scam Update: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को 10 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में भेज दिया गया है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में बनी चार्टशीट में संजय सिंह का भी नाम है. उनपर इस घोटाले के मुख्य आरोपी से 2 करोड़ रुपए लेने के आरोप हैं. इधर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत AAP और अन्य विपक्षी दल, संजय सिंह की गिरफ़्तारी को नाजायज बताते हुए मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन अब खुद कोर्ट ने ही आप नेता की गिरफ़्तारी को सही ठहरा दिया है.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को संजय सिंह की 5 दिन की कस्टडी दे दी है. ED ने AAP सांसद को 4 अक्टूबर की शाम उनके घर से गिरफ्तार किया था और अगले दिन 5 अक्टूबर को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.
कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा-
संजय सिंह से हिरासत में पूछताछ जरूरी है ताकि घोटाले के पैसों और उससे संबंधित बाकी गतिविधियों का पूरी तरह से पता लगाया जा सके.
संजय सिंह के खिलाफ दिनेश अरोड़ा और बाकियों के बयानों की पुष्टि मुकदमे के दौरान की जाएगी। जांच के मकसद से इस तरह के बयानों पर विश्वास कर उन पर विचार करना चाहिए।
कोर्ट में ED की तरफ से पेश हुए वकील इनके मत्ता ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य आरोपी दिनेश अरोड़ा (अब सरकारी गवाह) ने दो मौकों पर संजय सिंह को 2 करोड़ रुपए दिए हैं. दिनेश अरोड़ा ने सबसे पहले संजय सिंह से ही मुलाकात की थी जिसके बाद संजय सिंह ने उसे मनीष सिसोदिया से मिलवाया था. ये मुकालात अरविंद केजरीवल के घर में हुई थी.
आरोप है कि संजय सिंह के ही कहने पर दिनेश अरोड़ा ने पार्टी के लिए फंड जुटाने का काम किया था. आरोप ये भी है कि शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा के कहने पर संजय सिंह ने आबकारी विभाग से जुड़ा एक मसला भी सुलटा दिया था. ED ने ये भी दावा किया है कि दिल्ली की विवादित शराब निति बनाने में संजय लिस्ट शामिल थे.