Couple caught floating child body in river: शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में बीहर नदी में एक दंपति द्वारा बच्चे के शव को बहाने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पार्षद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोका। पुलिस के मुताबिक वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद द्वारा सूचना दी गई थी कि एक दंपति द्वारा बच्चे के शव को कपड़े में लपेटकर बीहर नदी में बहाया जा रहा है जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को रोक लिया।
इस दौरान बच्चे को लिए हुए दंपत्ति ने बताया कि वह चित्रकूट के निवासी हैं और उनकी बेटी गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती है जहां उसने बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसी के शव को प्रवाहित करने के लिए वह बिछिया नदी आए हुए थे। पुलिस ने उन्हें नदी में शव प्रवाहित करने से रोक दिया और उसे हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के मुताबिक दफनाने की बात कही, जिसके बाद दंपति शव को लेकर वहां से चले गए और मामला शांत हो गया।