जन्नत में 72 हूरों का ख्वाब दिखाकर छात्र का धर्म परिवर्तन कराया!

dharmantaran -

छात्र के मामा ने कहा कि उनका भांजा आरोपी और उसकी पत्नी के कहने पर रोजे रखने लगा है। बार-बार समझाने पर भी अब वह गुस्सा हो जाता है और इतना ही नहीं, वह अपने माता-पिता के साथ भी झगड़ा करता है और कहता है कि मुस्लिम धर्म में यह सब जायज है. पढाई हराम है.

हरियाणा के फ़रीदाबाद में में एक स्कूली छात्र का जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. किशोर से जबरन हिंदू धर्म छुड़ाकर उसे मुस्लिम बनाया गया. अब किशोर की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. किशोर के मामा ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। मामा ने आरोप लगाया कि उसका भांजा एक मुस्लिम परिवार के साथ देशी-विदेशी आतंकवादी संगठनों के संपर्क में है और उसे जेहादी बनाया जा रहा है. मामा ने कहा कि उनके भांजे को जन्नत और 72 हूरों के मिलवाने का ख्वाब दिखाकर ब्रेन वॉश किया गया. छात्र की मां ने धर्म परिवर्तन कराने वाले मुस्लिम परिवार के खिलाफ सेक्टर 75 स्थित बीपीटीपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

मामा ने बताया कि उनका भांजा 17 साल का है. 2023 में ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित ओमेक्स न्यू हाइट्स में रहने वाले डॉक्टर फैजान और उसकी पत्नी नूरी ने उनके भांजे को अपने जाल में फंसाया। 2023 में उसे कलमा पढ़वा कर कहा कि तुम मुस्लिम हो गए हो. उन्हें मामले की जानकारी तब हुई, जब भांजा एग्जाम के लिए फॉर्म भर रहा था. इस दौरान उसने धर्म के कॉलम में मुस्लिम लिखा था. उन्हें इसके बाद उसकी गतिविधियों पर शक हुआ था.

मामा ने कहा कि अब उनका भांजा आरोपी फैजान और उसकी पत्नी के कहने पर रोजे रखने लगा है. बार-बार समझाने पर भी अब अंशुल गुस्सा हो जाता है और इतना ही नहीं, वह अपने माता-पिता के साथ भी झगड़ा करता है और कहता है कि मुस्लिम धर्म में यह सब जायज है. पढ़ाई हराम है।

पुलिस ने क्या कहा?

मामा ने बताया कि फैजान आज भी भांजे के साथ फेसबुक-व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जुड़ा हुआ है और लगातार उसके संपर्क में है. फिलहाल किशोर की मां ने इसकी शिकायत ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटी थाने में की है. आरोपी फैजान और उसकी फैमिली यूके में है और वह चाहते हैं कि दोनों को गिरफ्तार किया जाए. थाना बीपीटीपी के एसएओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत छात्र की मां ने थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल शिकायत के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *