Controversy over molestation of woman in Rewa: रीवा में सरेराह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला अमहिया थाना क्षेत्र के पीटीएस चौराहे पर रविवार रात का बताया जा रहा है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने पति और परिजनों के साथ सब्जी खरीदने निकली थी। इस दौरान सड़क पर शराब के नशे में धुत कुछ असामाजिक तत्वों के गुट ने महिला को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी। इसके बाद बात दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। विवाद के चलते इस दौरान कुछ देर तक आवागमन भी बंद रहा, और लोग तमाशबीन बने घटना को देखते रहे।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि पीटीएस चौराहे में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा हुआ है, वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया है, और मामले की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।