Constable suspended on charges of extortion in Rewa: रीवा में ऑटो चालक से अवैध वसूली के आरोप में ट्रैफिक विभाग में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी को एसपी विवेक सिंह ने निलंबित कर दिया है। बतादें कि ऑटो चालक ने आरोप लगाया था कि आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी ने उसे सिरमौर चौराहे पर रोका। और चालान बनाने के बहाने उसे एक गली में ले गए और एक हजार रुपये की मांग करने लगे। ऑटो चालक ने इसका विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया।
इस घटना का वीडियो भी वायरल होने के बाद मामला एसपी तक पहुंचा। एसपी विवेक सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक नंबर 514, पुष्पराज द्विवेदी को निलंबित कर दिया। आरक्षक की ड्यूटी सिरमौर चौराहे पर थी। एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी है कि वे ऐसे कृत्यों से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बतादें की, आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी की भर्ती अनुकंपा नियुक्ति पर हुई थी। उनके पिता भी रीवा यातायात विभाग में पदस्थ थे और रिटायरमेंट से पहले उनका निधन हो गया था, जिसके बाद पुष्पराज द्विवेदी को यह नौकरी मिली थी। बतादें कि शब्द सांची विंध्य ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था।