कांग्रेस का मध्यप्रदेश में प्रदर्शन, जाने क्या है पूरा मामला…

एमपी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर बुधवार को प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पिजरें में प्रतिकात्मक तोता लेकर ईडी ऑफिस पहुचे और विरोध जताया। सागर में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता जलता हुआ पुतला लेकर दौड़ रहे थें। पुतला छुड़ाने में नाकाम पुलिस वॉटर केनाल से कंट्रोंल किया। इसी तरह रीवा, सीधी, सतना समेत एमपी के प्रत्येक जिला मुख्यायलों में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किए है। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि सत्तादल की सहमति पर यह कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है। ईडी पूरी तरह से सरकार की गिरफ्त में है।

सोनिया गांधी एवं राहुल के खिलाफ ईडी ने पेश की चार्जशीट

दरअसल नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निर्देशालय यानि की ईडी ने कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ईडी से मामले की केस डायरी भी मांगी है। 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी। कांग्रेस पार्टी के लोग इसे सत्तादल के ईशारे पर कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए सभी जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *