कांग्रेस ‘परमाणु बम के डर से POK पर आधिकार छोड़ना चाहती हैं’; शाह

Congress

Loksabha Chunav 2024: अमित शाह (Amit Shah) कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कांग्रेस ‘परमाणु बम के डर से POK पर हमारा अधिकार छोड़ना चाहती हैं। आप चिंता न करिए मोदी जी पाकिस्तान को गोलियों का जवाब तोप से देंगें।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा। शनिवार को उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने के डर से कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर POK पर हमारा देश का अधिकार छोड़ना चाहती है।

अमित शाह शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। इसलिए भारत को POK के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। श्री शाह कहा परमाणु बम के डर से ये लोग, POK पर हमारा अधिकार छोड़ना चाहते हैं। लेकिन आप चिंता न करिए मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पाकिस्तान की गोलियों का जवाब हम तोप से देंगें।

सर्जिकल स्ट्राइक’ पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों का खात्मा किया। बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को बयान दिया कि पुलवामा हमला एक खुफिया विफलता का नतीजा था।

रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार कई प्रश्न चिन्ह खड़े


किए। उन्होंने कहा मोदी जी ने पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक से पूरा राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है। मेरा सवाल मोदी जी से है पुलवामा घटना क्यों हुई? आपकी सरकार ने इसे क्यों होने दिया? आप देश की आंतरिक सुरक्षा के बारे में क्या कर रहे हैं? मोदी जी ने आईबी(IB), रॉ (RAW) जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? यह सिर्फ आपकी विफलता है। कोई नहीं जानता कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *