कांग्रेस को G20 डिनर कार्ड में ‘President Of Bharat’ लिखने पर भी दिक्क्त! कहा- यह संधवाद पर हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने G20 इन्विटेशन कार्ड में ‘President Of India’ की जगह ‘President Of Bharat’ लिखे जाने पर परेशानी हो गई है. उनका कहना है कि सरकार राज्यों के संघ पर हमला कर रही है.

President Of India या President Of Bharat: हिंदू, हिंदुत्व और हिंदूवादी पर आपत्ति जताने के बाद कांग्रेस को अब ‘India’ को ‘Bharat’ लिखे जाने से भी दिक्क्त हो गई है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को दिल्ली में G20 Summit होने वाली है. जी20 बैठक में डिनर पार्टी में पक्ष-विपक्ष के नेताओं को इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है जिसमे ‘President Of India’ की जगह ‘President Of Bharat’ लिखा गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘India’ को ‘Bharat’ लिखे जाने को राज्यों के संघ पर हमला बताया है.

कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये खबर वाकई सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 Summit के लिए जो इन्विटेशन कार्ड भेजा है. जिसमे India की जगह Bharat लिखा है.

संविधान के अनुच्छेद 1 के मुताबिक India जिसे भारत कहते हैं वह राज्यों का एक संघ होगा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है.

इसी मुद्दे को लेकर AAP नेता राधव चड्ढा ने भी ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-

G20 सम्मेलन के इन्विटेशन कार्ड में प्रसीडेंट ऑफ़ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत लिखकर नई बहस छेड़ दी है. बीजेपी INDIA को कैसे खत्म कर सकती है? देश किसी राजनितिक दल का नहीं है. यह 135 करोड़ भारतीयों का है. हमारी राष्ट्रीय पहचान बीजेपी की निजी सम्पत्ति नहीं है जिसे वे अपनी इक्षानुसार बदल दें.

इन दोनों ट्वीट्स के बाद असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का ट्वीट आया जिसमे उन्होंने लिखा-

रिपब्लिक ऑफ़ भारत- खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारी सभ्यता अमृतकाल की तरफ तेजी से बढ़ रही है.

India को Bharat लिखे जाने पर पूरा देश खुश है सिर्फ तकलीफ है तो विपक्षी दल I.N.D.I.A वालों को जिन्हे भारत शब्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इनका मानना है कि India एक गणराज्य है जो Bharat लिखे जाने पर तोडा जा रहा है. वैसे अंग्रेजों के आने से पहले इंडिया का नाम भारत ही था और उससे पहले भारतवर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *