सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी: ADR Report हैरान कर देगी

भारत में सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली राजनितिक पार्टी: Association for Democratic Reforms यानी ADR ने 7 अप्रैल को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में भारत में राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाला चंदा (Donations to political parties in India) के बारे में बताया गया. इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी है. बीजेपी को इतना चंदा मिला है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, NPEP, माकपा को मिले चंदे को मिला दें तो भी बीजेपी को 6 गुना ज्यादा चंदा मिला है.

देश की राजनीतिक पार्टियों को कितना चंदा मिलता है

ADR रिपोर्ट के अनुसार साल 2023-24 में देश की संस्थाओं ने राजनीतिक पार्टियों को 20 हजार करोड़ रुपए का चंदा दिया। इन नेशनल पार्टियों में BJP, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP), AAP, CPI(M) और NPEP शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 3755 डोनेशन कॉर्पोरेट या बिजनेस सेक्टर की तरफ से किए गए, जिनकी कुल रकम ₹2,262.5 करोड़ रही। यह कुल चंदे का 88.9% हिस्सा है।

बीजेपी को सबसे ज्यादा कॉर्पोरेट डोनेशन

BJP corporate donation 2025: BJP को सबसे ज्यादा कॉर्पोरेट डोनेशन मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, BJP को कॉर्पोरेट सेक्टर से कुल 3,478 डोनेशन के जरिए ₹2,064.58 करोड़ मिले। इसके अलावा 4,628 आम जनता ने पार्टी को ₹169.12 करोड़ का चंदा दिया।

कांग्रेस कितना कॉर्पोरेट डोनेशन मिला

Congress corporate donation 2025: वहीं कांग्रेस को ₹190.3 करोड़ कॉर्पोरेट डोनेशन और ₹90.89 करोड़ आम लोगों से चंदा मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ कॉर्पोरेट डोनेशन के मामले में भी BJP को बाकी सभी नेशनल पार्टियों के मुकाबले 9 गुना ज्यादा रकम मिली।

टॉप 10 डोनर्स जो राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिए (2023-24)

डोनर का नामचंदे की राशि (करोड़ रुपये में)चंदा किस पार्टी को दिया
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट880भाजपा: 723.6 करोड़, कांग्रेस: 156.4 करोड़
दशरथ इन्वेस्टमेंट्स कंपनी532भाजपा: 500 करोड़, कांग्रेस: 32 करोड़
त्रयमक इलेक्टोरल ट्रस्ट127.5भाजपा
आदित्यसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड80निर्दिष्ट नहीं
एक्वी सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड51निर्दिष्ट नहीं
रंगता संस प्राइवेट लिमिटेड50निर्दिष्ट नहीं
हिनेश चंद्र अग्रवाल (इफकोन प्राइवेट लिमिटेड)30भाजपा
भारत बायोटेक50निर्दिष्ट नहीं
डिल्लप बिल्डकॉन लिमिटेड29निर्दिष्ट नहीं
मेकटेक डेवलपर्स लिमिटेड27निर्दिष्ट नहीं

देश में चंदा लेने वाली टॉप 10 राजनीतिक दल

पार्टीचंदा (करोड़ रुपये में)
भाजपा (BJP)6,060
तृणमूल (TMC)1,609
कांग्रेस (Congress)1,421
बीआरएस (BRS)1,214
बीजद (BJD)775
डीएमके (DMK)639
वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP)337
तेलुगु देशम पार्टी (TDP)218
शिवसेना (Shiv Sena)158
राजद (RJD)72.50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *