सिंगरौली: देवसर तहसील के कम्प्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Computer operator of Devsar tehsil arrested red handed taking bribe

Computer operator of Devsar tehsil arrested red handed taking bribe: सिंगरौली। रीवा लोकायुक्त की टीम ने सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल सिंह को 2000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ऑपरेटर ने कटौली गांव के किसान कमल प्रसाद मिश्र से उनकी जमीन के बंटवारे का आदेश बनवाने के लिए 4000 रुपए की मांग की थी।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर संदीप भदौरिया ने बताया कि 30 जुलाई को किसान ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर किसान को 2000 रुपए की पहली किस्त देने के लिए तैयार किया गया। पैसे लेते ही ऑपरेटर को रंगे हाथों पकड़ा गया। कमल प्रसाद ने बताया कि उनके भाइयों के बीच तीन एकड़ जमीन का बंटवारा हुआ था, लेकिन 6 महीने से आदेश बनवाने में परेशानी हो रही थी। पहले टालमटोल और फिर रिश्वत की मांग के बाद मजबूरी में शिकायत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *