रीवा में वाटर पार्क में परिवार के साथ मारपीट की डीआईजी से शिकायत

water park in Rewa

Complaint to DIG about assault on a family in a water park in Rewa: रीवा और सतना जिले की सीमा पर बेला में स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गए एक व्यापारी और उनके परिवार के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने डीआईजी कार्यालय रीवा में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट संचालक परिणय चौधरी और उनकी रिश्तेदार सुगंधा श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को भतीजे सारांश जोहरी का जन्मदिन मनाने के लिए वे बेला स्थित वाटर पार्क गए थे। सभी ने एंट्री फीस देकर प्रवेश किया और नहाने से पहले सामान सुरक्षित स्थान पर रख दिया। जब कुछ देर बाद सामान देखने पहुंचे तो सारा सामान- जरूरी कागजात, मोबाइल, पैसे भीगे हुआ मिले। परिणय चौधरी की पत्नी ने जब वाटर पार्क प्रबंधन से शिकायत की, तो कहासुनी हो गई। उसी दौरान ब्लैक टी-शर्ट पहने सिक्योरिटी गार्ड्स ने डंडों से हमला कर दिया। गार्ड्स ने महिलाओं और मासूम बच्चों तक को नहीं छोड़ा। वहीं इस मामले में डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *