रीवा में डंपर और बोलेरो के बीच टक्कर, 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस, तड़पता रहा ड्राइवर

Collision between dumper and Bolero in Rewa

Collision between dumper and Bolero in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में डंपर और बोलेरो वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान मौके पर पुलिस तकरीबन 2 घंटे बाद पहुंची। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी थी।

जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलखन में उस वक्त हादसा हो गया जब ग्राम सगरा से ग्राम मटिमा बारात में शामिल होने कुशवाहा परिवार के लोग जा रहे थे इसी दौरान सड़क निर्माण में लगे डंपर से बुलेरो की सीधी टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में महिला पुरुष और बच्चे मिलाकर तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जबकि सड़क हादसे के तकरीबन 2 घंटे तक बोलेरो का चालक स्टेयरिंग में फंसा रहा लेकिन सूचना के बाद भी बैकुंठपुर पुलिस को 5 कि.मी की दूरी तय करने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। जिसके चलते चालक चीखता और चिल्लाता रहा। बताया गया कि घटना के 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से चालक को बाहर निकाला जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *