चित्रकूट पहुंचे कलेक्टर-एसपी, उत्पन्न स्थिति का लिया जायजा

सतना। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शनिवार को चित्रकूट पहुंचकर भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राघव प्रयाग घाट, रामघाट पर्यटक होटल चौराहा, आरोग्य धाम, जानकी कुण्ड, पुरानी लंका सहित अनेक स्थानों पर बैक वाटर से जलमग्न इलाके और निचले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटर वोट पर बैठकर आपदा राहत और बचाव के इंतजाम देखे। नगर पंचायत द्वारा निर्धारित आश्रय स्थल का भी निरीक्षण कर रूकने वाले लोगों को पानी, भोजन और शयन के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य भी उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें। कलेक्टर ने वर्षा, जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गहरे पानी वाली जगहों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं। नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटे पर पानी आने पर बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *