Bharat Coking Coal IPO में निवेशकों की भीड़ जाने, GMP &.. subscription

bharat coking coal ipo subscription

Bharat Coking Coal IPO : सरकारी सेक्टर की सबसे प्रमुख कंपनी भारत कोकिंग को लिमिटेड का भारत कोकिंग कोल आईपीओ निवेश करने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरे दिन की सब्सक्रिप्शन की स्थिति और ग्रे मार्केट प्रीमियम के आंकड़ों के अनुसार हमें पता चलता है कि बाजार में इस इश्यू को लेकर मजबूत उत्साह देखने को मिल रहा है।

Bharat Coking Coal IPO में निवेशकों की भीड़ जाने, GMP &.. subscription

Coal IPO, दूसरे दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति

आईपीओ के दूसरे दिन तक भारत कोकिंग कोल आईपीओ को कुल मिलाकर कई गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है रिटेल करने वाले निवेशक के साथ-साथ नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की और सभी भरी मांग देखने को मिल रही है। NII कैटेगरी में आवेदन कई गुना तक पहुंच चुका है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि बड़े निवेशक लिस्टिंग गेम की संभावना देख रहे हैं वहीं रिटेल करने वाले निवेशक की भागीदारी भी औसत से बेहतर बनी हुई है।

इसे भी पढ़े : Income Tax Refund अटका है? घबराएं नहीं, जानिए पैसा पाने का पूरा तरीका

GMP ने क्यों बढ़ाया निवेशकों का भरोसा

ग्रे मार्केट से मिल रहे संकट के अकॉर्डिंग Bharat Coking Coal IPO का जीएमपी इश्यू प्राइस के मुकाबले मजबूत बना हुआ है बाजार की जानकारी का ऐसा कहना है कि ऊंचा जीएमपी आमतौर पर लिस्टिंग के समय प्रीमियम की उम्मीद को दर्शाता है। हालांकि यह एक अनौपचारिक संकेत होता है और इसमें उतार-चढ़ाव भी संभव है, फिर भी मौजूद लेवल निवेशकों के सेंटीमेंट को भी मजबूत दिखाता है।

कंपनी का बिजनेस और सेक्टर की स्थिति

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कोल इंडिया की प्रमुख सहायक कंपनी है। देश में कोकिंग कोल उत्पादन में अहम भूमिका है को किंग कॉल का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्टील उद्योग में किया जाता है जिससे कंपनी का बिजनेस सीधे इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ जाता है। मौजूदा समय में स्टील सेक्टर में स्थिर मांग के कारण कंपनी के बिजनेस आउटलुक को संतुलित माना जाता है।

वैल्यूएशन और विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के अनुसार Bharat Coking Coal IPO का प्राइस बैंड सेक्टर के अन्य पीएसयू स्टॉक की तुलना में बहुत आकर्मक नहीं है। वित्तीय आंकड़ों के अनुसार वैल्यूएशन को संतुलित बताया जा रहा है लेकिन कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इश्यू शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन के लिए आकर्षक हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए यह जोखिम भरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : BAJAJ HOUSING FINANCE IPO SHARE

निवेशकों के लिए क्या संकेत

दूसरे दिन की मजबूत सब्सक्रिप्शन स्थिति और स्थिर जीएमपी को देखते हुए Bharat Coking Coal IPO ने बाजार में पॉजिटिव माहौल बनाया है हालांकि निवेश का फैसला करते समय केवल जीएमपी पर निर्भर रहने के बजाय कंपनी के फंडामेंटल और सेक्टर की स्थिति को ध्यान में रखना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *