यूपी के लाखों छात्रों को दीवाली का उपहार, सीएम योगी ने भेजे…

यूपी। दीवाली का पर्व है और ऐसे में सरकारें भी अपने राज्य में अलग-अलग योजनाओं के तहत पात्र लोगो को लाभ पहुचा रही है। उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ने दीवाली के पहले राज्य के लाखों के छात्र-छात्राओं को बड़ी खुशखबरी दे दी है। शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के तकरीबन 10.28 लाख छात्रों के खातों में 297.95 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि डीबीटी से भेजी है। छात्रों को यह रूपए पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत दिए गए है।

सीएम योगी ने सौपा प्रमाण पत्र

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के प्रमाणपत्र सौंपे है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब स्कॉलरशिप के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं है। अब ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को उनके खाते में डायरेक्ट पैसे भेजे जा रहे है। सीएम में पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले स्कॉलरशिप का पैसा बीच में रुक जाता था, लेकिन अब डीबीटी से सीधे खाते में पहुंचता है।

राज्य के 62 लाख छात्रों को लाभ

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार बच्चों को लेकर पूरी तरह से सर्तक है। इसका उदाहरण है कि राज्य के तकरीबन 62 लाख विद्यार्थियों को सरकार अलग-अलग योजनाओं से लाभ पहुचा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक समस्या का सामना नही करना पड़े और जस्रत के समय सरकार के द्वारा दिए जा रहे रूपयों का वह सद्रउपयोग कर सकें।

मजदूर परिवार के बच्चों को ऐसे लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए “अटल आवासीय विद्यालय” स्थापित किए गए हैं, जहां उन्हें निःशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की व्यवस्था है। वहीं, एससी छात्रों के लिए आश्रम विद्यालय और बालिकाओं के लिए कस्तूरबा विद्यालयों में 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। इसके अलावा, “अभ्युदय योजना” के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को भी राज्य सरकार मदद दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *