आरोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस ने उसके घरवालों से काफी देर तक पूछताछ की. घरवालों से क्या इनपुट मिला? इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. शमीम को पकड़ने के लिए 25 को पुलिस ने प्रयागराज के गद्दोपुर, करेली, बेली, फूलपुर, मउआइमा में दबिश दी. साथ ही प्रतापगढ़ के कुंडा में भी छापेमारी की.
प्रयागराज के एक युवक ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है. इस वीडियो भी सामने आया है. इसमें कहा आरोपी युवक कह रहा है कि मेरा इमामगंज में घर है. चैलेंज दे रहा हूं, योगी बुलडोजर चलकर दिखाए … काट डालेंगे। वीडियो के आधार पर सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने 24 अप्रैल की देर रात आरोपी शमीम उर्फ़ बबलू के खिलाग नवाबगंज थाने में FIR दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है? इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस ने उसके घरवालों से काफी देर तक पूछताछ की. घरवालों से क्या इनपुट मिला? इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. शमीम को पकड़ने के लिए 25 को पुलिस ने प्रयागराज के गद्दोपुर, करेली, बेली, फूलपुर, मउआइमा में दबिश दी. साथ ही प्रतापगढ़ के कुंडा में भी छापेमारी की.
पुलिस शमीम के घरवालों पर नजर रख रही है. सभी के मोबाईल नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं, ताकि शमीम घरवालों से संपर्क करे, तो पुलिस को सूचना मिल जाए. DCP गंगानगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. वह फरार है, लेकिन जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
आठ साल से घर नहीं आया आरोपी शमीम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि शमीम के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि वह आठ साल से अपने घर नहीं लौटा। 2016 में जब वह 18 साल का हुआ तो मुंबई जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शमीम के पिता मो. कलीम पुलिस ने पूछताछ की. पड़ोसियों, रिश्तेदारों से पूछताछ हुई तो साफ हो गया कि आरोपी के बारे में कुछ नहीं पता है. शमीम के पिता कभी फल तो कभी कपड़े बेचने का धंधा करते हैं. शमीम मुंबई या दिल्ली जाकर क्या करने लगा यह किसी को नहीं पता. वह किसके संपर्क में है, कहां रहता है यह घरवालों को नहीं पता. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की है. यह पता चला है कि वीडियो दिल्ली में कहीं बनाया गया है.