हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा में पुलिस लाठीचार्ज पर सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। करणी सेना के लोगो के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान राजपूत छात्रावास में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस घटना की रिर्पोट आने के बाद मुख्यमंत्री श्री यादव ने हरदा के एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी को हटा दिया है। सीएम ने कोतवाली टीआई और ट्रैफिक थाने के प्रभारी को नर्मदापुरम आईजी ऑफिस में अटैच किया है।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
हरदा मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।
यह था मामला
दरअसल हरदा में करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसे लेकर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस राजपूत छात्रावास में घुसी और लाठीचार्ज शुरू कर दिया था। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हरदा के वीडियो शेयर किए थे। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए लोग छत पर चढ़े। कुछ लोग छत की बालकनी से कूदते हुए भी दिखे। कुछ लोग टीनशेड की छत पर भी पुलिस बचने के लिए छिपते दिख रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने 16 जुलाई को इस पूरे मामले की जांच के आदेश अपने विदेश दौरे के दौरान दिए थें। जांच रिर्पोट आने पर सीएम मोहन यादव ने यह कार्रवाई की है।