नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दौरे के समय अक्सर कुछ-न-कुछ अलग छाप छोड़ जाते है। उनका एक वीडियों शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इसमें वे एक दुकान में लस्सी का आंनद उठाते हुए नजर आ रहे है। दरअसल अपने शासन व्यवस्था के व्यस्त समय के बीच वे ऐसे पल को यादगार बनाने से अपने को नही रोक पाते है। सीएम मोहन यादव नीमच दौरे पर गए हुए थे और लौटते समय उन्हे एक लस्सी की दुकान नजर आ गई, फिर क्या था उन्होने अपनी गाड़ी दुकान के सामने रूकने को कह दिया। सीएम का काफिला वहा रूक और मुख्यमंत्री अपने सहयोगी साथियों के साथ होटल के काउटंर के पास खड़े होकर लस्सी पीकर गर्मी में अपने को तरोताजा किए।
शीलनता आई नजर
लस्सी पीने के बाद सीएम की शीलनता यहा भी नजर आई और उन्होने लस्सी का पैसा भी दुकान दार को पेमेंट किए। उन्होने कहा कि नीमच की लस्सी और कचौड़ी बहुत फेमस है और लाजबाब है। सीएम ने दुकान दार से व्यापार को लेकर चर्चा भी किए। इसके बाद वे अगले गंतव्य को रवाना हो गए।
सीआरपीएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचे थें सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्से लेने के लिए नीमच पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में लिखा कि सीआरपीएफ के जवानों के हौंसले ने हृदय को गर्व से भर दिया। नीमच की धरती पर 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड समारोह में शामिल हुआ। हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को नमन करता हूं।