रीवा। रीवा जिले के त्योथर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सौगातों की झंडी लगा दिए। वे स्थानिय विधायक सिद्धार्थ तिवारी की मांगो पर अपनी मोहर लगाते हुए कहा कि त्योंथर की 400 एकड़ जमीन पर औद्योगीकरण किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि तिवारी जी का कार्यकाल ऐसा होता था कि सरकार एक तरफ और तिवारी जी एक तरफ। सीएम श्री यादव ने कहा कि मैं 17 सितंबर को स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जन्मजयंती पर रीवा आने वाला था। मैंने सिद्दार्थ से कहा भी था कि मैं जरूर आऊंगा लेकिन प्रधानमंत्री के दौरा हो जाने के कारण मैं आज आया हूं। उन्होने कहा प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश आए थे और समय दिए, यह उनकी उदारता थी, क्योकि प्रधानमंत्री का इंतजार सभी राज्य करते है।
दिग्विजय को सिखाऐगे सबक
त्यौथर की जन सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंच से दिग्विजय सिंह को हुर डालने यानि की सबक सिखाने तक की बात कह डाली। उन्होंने विधायक सिद्दार्थ की ओर ईशारा करते हुए कहा कि भाई तुम पीछे मत रहना, हम दोनों मिलकर दिग्विजय सिंह को सबक सिखाएंगे। उन्होने अपने चिरपरिचित अंदाज में जन मानस के बीच बोलते हुए कहा कि मैं थोड़ा बूढ़ा जरूर हो गया हूं लेकिन अभी जोश में कमी नहीं है। दरअसल दिग्विजय सिंह पिछले दिनों स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जन्म जयंती पर रीवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा पर जनता को बरगलाने और त्योंथर विधायक पर उनके दादा के संस्कारों के विपरीत चलने का आरोप लगाया था। जिस पर रीवा सांसद ने कटाछ किया।
100 बिस्तरों का होगा अस्पताल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने त्यौथर के अस्पताल में 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड को स्वीकृत दी। त्योंथर में आईटीआई कॉलेज बनाने एवं 400 एकड़ जमीन पर औद्योगीकरण करने की बता कही है। उन्होने कहा कि इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके। इसके साथ ही रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा उन्होने किया है।