मुख्यमंत्री ने इंदौर में रूकवाया काफिला, सख्ते में अधिकारी, पोहा-जलेबी का लिया लुत्फ और फिर सेल्फी

Chief Minister sitting at a local eatery in Indore, tasting poha-jalebi during an unscheduled stop with officials around

इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव जब भी किसी शहर में पहुचते है तो वे वहां के फेमश व्यंजन का स्वाद लेने से अपने को नही रोक पाते है। मजेदार बात यह है कि वे खुद दुकान में पहुच कर ऐसे व्यंजनों का स्वाद ले रहे है। ऐसा ही कुछ वाक्या रविवार को सामने आया, जब वे इंदौर में एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक से अपना वाहन को रूकवा दिए। पहले तो इंदौर के अधिकारी सख्ते में आ गए, लेकिन जब मुख्यमंत्री होटल में पहुच कर इंदौर का फेमस इंदौरी पोहा जलेबी का आर्डर किए तो अधिकारियों को कुछ राहत हुई।

आयोजन के बाद जा रहे थे सीएम

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को इंदौर में मप्र पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुचे थे। कार्यक्रम के पश्चात एयरपोर्ट के रास्ते में अचानक गाड़ी रुकवाई और कालानी नगर स्थित मौसा पराठा हॉउस में इंदौरी पोहा जलेबी और चाय का लुफ्त लिया।

लिया सेल्फी

इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट के वर्कर्स के साथ सहज अंदाज में फ़ोटो भी खिंचवाए और उनका अभिवादन भी स्वीकारा। साथ ही रेस्टोरेंट के संचालक से चर्चा भी की। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और सुमित मिश्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *