मऊगंज। मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टटिहरा के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हनुमना द्वारा गत दिनों विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। विद्यालय में छात्रों की संख्या न्यून पाई गई। शासकीय कृत्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा स्वेच्छाचारिता के आरोप में कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करके जबाब तलब किए है।
जर्जर भवनों में कक्षाएं न चलाने का आदेश जारी
कलेक्टर श्री जैन ने जर्जर विद्यालय भवनों में कक्षाएं संचालित न करने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों के भवन जीर्ण शीर्ण एवं क्षतिग्रस्त अवस्था में पाये गये हैं। इनमें कक्षाओं का संचालन करना आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक को सभी विद्यालय भवनों का संयुक्त निरीक्षण करने और भौतिक सत्यापन कर उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बारिश एवं अतिवृष्टि को देखते हुए ऐसे भवनों में अध्ययन और अध्यापन कार्य संचालित न करें। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसी के माध्यम से जीर्ण शीर्ण एवं क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार कराया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।