अहमदाबाद। गुजरात राज्य के अहमदाबाद में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहा 8वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध का आरोप उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के एक छात्र पर लगा है। घटना के बाद मृतक के परिजन स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्कूल में हो गया बबाल
जो जानकारी आ रही है उसके तहत गुजरात के अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवंथ-डे स्कूल के छात्र की हत्या होने की घटना से लोगो में आक्रोष व्याप्त हो गया। मृतक छात्र के परिजन एवं सिंधी समुदाय के साथ ही कई अन्य संगठन के लोग स्कूल में जमा हो गए और मामला बबाल में बदल गया। भीड़ ने स्कूल में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि स्कूल स्टाफ सदस्यों पर भी हमला बोल दिए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जांच में जुटी पुलिस
स्कूल परिसर में छात्र की चाकू मारकर हत्या की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुची और घटना को लेकर जांच कर रही है, तो वही बढ़ते बबाल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। मौके पर पहुचे अधिकारी समझाइस देकर मामले को शांत कराने में लगे हुए है। पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि स्कूल के छात्र ने अपने साथी छात्र पर चाकू से हमला क्यों किया। फिलहाल पुलिस मामले को शांत कराने में लगी हुई है और मृतक छात्र की मां के शिकायत पर जांच कारवाई कर रही है।