Cipla Ltd के Share में मिले ₹100 प्रति शेयर मुनाफे के संकेत! जानें डिटेल

Best Stock to Buy: स्टॉक मार्केट में बीते दिन तेज़ी रही और Nifty ने 98 अंकों की बढ़त लेकर 24967 के लेवल पर बंद हुए. आज सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा है, और बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए. शेयर मार्केट में आने वाले कुछ दिनों में न्यूज़ फ्लो बढ़ सकता है. इस बढ़त में फार्मा सेक्टर के स्टॉक का अच्छा योगदान रहा. हालांकि निफ्टी को ऊपर उठाने में IT सेक्टर के हैवीवेट स्टॉक का अधिक योगदान रहा, लेकिन फार्मा और मेटल ने भी पुश किया.

बीते दिन तेजी और आज गिरे Cipla के Stock

बीते दिन Pharma Sector से Cipla Ltd के Share Price में अच्छी खासी तेज़ी देखी गई. Cipla Ltd Share का भाव 0.70% की तेज़ी के साथ 1,604.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपए है. स्टॉक ने सोमवार के प्राइस एक्शन में रेंज ब्रेक आउट किया और हायर हाई, हायर लो पैटर्न बनाते हुए 1600 रुपए के ऊपर क्लोज़िंग दी जो कि महत्वपूर्ण संकेत है. आज शेयर में 1.54℅ की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद शेयर 1576.60 पर क्लोज हुए.

Cipla के चार्ट पर ब्रेकआउट

गौरतलब है कि सिप्ला के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक ने जुलाई माह में बने रजिस्टेंस लेवल को ब्रेक करके 1600 रुपए के महत्वपूर्ण लेवल को पार कर लिया है. यह एक रेंज ब्रेकआउट है, जिसके सस्टेन होने पर स्टॉक में 1705 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं.

अप्रैल से अब तक चार्ट से यह पता चला

सिप्ला के डेली चार्ट पर देखें तो अप्रैल 2025 से अब तक कंसोलिडेट करके स्टॉक ने अपनी रेंज की अपर साइड में ब्रेकआउट दिया है, जिसमें वॉल्यूम भी अच्छा आया है और इस दौरान मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी 67 के आसपास है जो बता रहा है कि स्टॉक में जान है और वह अभी और ऊपर जा सकता है.

Cipla के डेली चार्ट पर N Pattern बनाते हुए अपसाइड ब्रेकआउट दिया है, जिसमें Short Term में Target ₹1705 हो सकते हैं. इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल ₹1,702 है, जो इस मोमेंटम में ब्रेक हो सकता है.

कहाँ है सपोर्ट

अब बात स्टॉक में सपोर्ट की करें तो ₹1570 का लेवल है, जो हाल ही में हुए कंसोलिडेशन की दूसरी अपर रेंज है. इस लेवल से नीचे जाने पर स्टॉक कमज़ोर हो सकता है और उसमें तेज़ी से बिकवाली हो सकती है. इसे इस तरह भी समझ सकते हैं कि जब तक सिप्ला में ₹1570 का लेवल ब्रेक नहीं होता है, तब तक वह अपट्रेंड में माना जाएगा. फार्मा सेक्टर आने वाले कुछ दिनों तक निवेशकों के रडार पर रहेगा और इस सेक्टर में न्यूज़ फ्लो बढ़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *