उज्जैन। मध्यप्रदेश में चाइना डोर को यू तो प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन बाजार में इस डोर की बिक्री धडल्ले से जारी है। जिसका खामियाजा दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगो को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आ रहा है। यहां बाइक से जा रहा 17 वर्षीय बालक प्रेम कुलवाड़िया पुत्र तिलक कुलवाड़िया की गर्दन चाइना डोर में फंस गई और उसके गर्दन की नस कट जाने से वह बेहाष हो गया। बालक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उसकी हालत खराब है।
दुकान जा रहा था प्रेम
जानकारी के तहत यह घटना उज्जैन के जयसिंहपुरा में घटी है। इस घटना में घायल प्रेम कुलवाडिया राजीव रत्न कालोनी का रहने वाला है। वह बाइक से दुकान जा रहा था। बताया जाता है कि प्रेम महाकाल मंदिर के बाहर फूल-प्रसाद की दुकान चलाता है। वह घर से दुकान जा रहा था। जयसिंहपुरा के पास निकल रहा था, उसके गले में चाइना डोर फंस गई थी। प्रेम बाइक रोकता उससे पहले ही चाइना डोर उसके गले को जकड़ लिया और उसकी गर्दन कट गई।
लगातार घट रही घटनाएं
चाइना की डोर से बाइक सवार के घायल होने का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी कई घटनाए हो चुकी है। एक बालिका की गर्दन चाइना डोर में फंस जाने के कारण न सिर्फ कट गई थी बल्कि उसकी मौत भी हो गई थी। ज्ञात हो कि प्रशासन चाइना डोर पर कार्रवाई करने के साथ ही लोगो को समझाइस भी दे रही है कि पतंग बाज चाइना डोर का उपयोग न करें। इसके बाद भी दुकानों में चाइना डोर की बिक्री धडल्ले से जारी है और पंतगबाज इसका उपयोग कर रहे है।
