Site icon SHABD SANCHI

China News:पेंशन के बोझ से दबते चीन ने बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र

Retirement age increased in China News: चीन में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आपको बता दे कि पेंशन घाटे को भरने और कामगारों की संख्या बढ़ाने के लिए यह जरूरी कदम माना जा रहा था. एक बच्चा नीति के नतीजे अब चीन को परेशान करने लगे हैं.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/pitra-paksh-mei-kauvon-ki-pooja-kyo-hoti-hai/

चीन की ‘नेशनल पीपल्स कांग्रेस’ की स्टैंडिंग कमेटी ने बीते हफ्ते एलान किया कि रिटायरमेंट की आयु पांच साल तक बढ़ाई जाएगी. जनवरी 2025 से शुरू होकर अगले 15 साल में धीरे-धीरे रिटायरमेंट की उम्र बढ़ती जाएगी. आपको बता दे कि पुरुष 60 की जगह 63 साल में रिटायर होंगे. महिला कर्मी 55 की जगह 58 साल में रिटायर होंगी. शारीरिक श्रम करने वाली महिला कामगार (ब्लू कॉलर वर्कर) जो 50 साल की उम्र में रिटायर होती थीं, अब 55 साल तक काम करेंगी. सुधारों के तहत, साल 2030 से पेंशन फंड में कर्मचारियों के जरूरी योगदान की अवधि 15 साल से बढ़कर 20 साल कर दी जाएगी. 

आखिर सरकार को उम्र बढ़ाने की जरूरत क्यों पड़ी ?

आपको बता दे कि 2022 तक दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, चीन हर साल और ज्यादा बूढ़ा होता जा रहा है. अप्रैल 2023 में भारत चीन से आगे निकलकर सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बना. युवा भारतीय आबादी के मुकाबले चीन की जनसंख्या उम्र के ढलान पर है. इसके कई कारण हैं, मसलन लंबी होती जीवन अवधि और घटती जन्म दर. बीते साल चीन में 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या करीब 30 करोड़ पर पहुंच गई. यानी, उसकी कुल आबादी का लगभग 21.1 फीसदी हिस्सा. उसके एक साल पहले यह आंकड़ा करीब 28 करोड़ था.

चीन उन देशों में है, जहां आबादी सबसे ज्यादा तेजी से उम्रदराज हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, साल 2040 तक वहां 60 बरस से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या आबादी का लगभग 28 फीसदी होगी. आबादी में बुजुर्गों की इतनी बड़ी संख्या चीन के लिए नीतिगत स्तर पर बड़ी चुनौती है. इन्हीं चिंताओं में से एक है, पेंशन मद में बढ़ते भुगतान का आर्थिक दबाव.

कैसी है चीन की पेंशन प्रणाली ?

आपको बताते चले कि बाकी देशों की तरह चीनी नागरिक भी रिटायर होने पर पेंशन पाते हैं. बड़ी आबादी होने के कारण चीन की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था का ढांचा भी सबसे बड़ा है. रॉयटर्स के मुताबिक, चीन में पेंशन व्यवस्था के तीन प्रकार हैं. एक, बेसिक पेंशन सिस्टम जो सरकारी है. दूसरा है, स्वैच्छिक कर्मचारी पेंशन योजना जो कंपनियां-दफ्तर देते हैं. तीसरी है, निजी स्वैच्छिक पेंशन योजनाएं.

सबसे ज्यादा वित्तीय दबाव सरकारी पेंशन योजना पर है. रॉयटर्स ने चीनी मीडिया के हवाले से बताया कि साल 2022 के अंत तक ‘नेशनल बेसिक पेंशन’ से जुड़े लोगों की संख्या करीब 100 करोड़ थी. इनमें योगदान देने वाले और भुगतान पाने वाले, दोनों शामिल हैं. 2021 की जनगणना में सामने आया कि आबादी में बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और काम करने की उम्र वाले लोगों की संख्या सिकुड़ती जा रही है.

शहरी इलाकों में मिलने वाली मासिक पेंशन देखें, तो कम विकसित प्रांतों में यह रकम लगभग 3,000 युआन (करीब 425 डॉलर) तक है. शंघाई जैसे बड़े शहरों में यह रकम 6,000 युआन (800 डॉलर से ज्यादा) तक है. ग्रामीण इलाकों में मिलने वाली पेंशन, जिसे साल 2009 में देशव्यापी स्तर पर लागू किया गया था, बहुत मामूली है.

मूडीज रेटिंग्स में विश्लेषक जॉन वांग ने ताजा सुधारों पर बात करते हुए रॉयटर्स को बताया कि ये बदलाव चीन की जनसंख्या संबंधी चुनौतियों के लिए सामाजिक जोखिम पैदा कर सकते हैं और इससे आय में असमानता बढ़ सकती है. वह कहते हैं, “चीन की रिटायरमेंट उम्र से जुड़े सुधारों को सफलतापूर्वक लागू करना जोखिमों के प्रबंधन पर निर्भर करेगा. जैसे कि बूढ़ी होती आबादी की कार्यक्षमता और कौशल, उपलब्ध नौकरियां और तकनीक व नवाचारों में हो रही प्रगति को अपनाने की क्षमता.”

जन्मदर और मृत्युदर में भारी असंतुलन

गौरतलब है कि बहुत रफ्तार से बढ़ती जनसंख्या पर लगाम कसने के लिए 1980 के दशक में चीन ने “वन चाइल्ड पॉलिसी” लागू की थी. करीब 35 साल बाद 2016 में सरकार ने इस नीति में ढील दी और चीनी जोड़ों को दो बच्चे पैदा करने की इजाजत मिली. जन्मदर में आई बड़ी गिरावट इस नीतिगत बदलाव का कारण बना. “टू चाइल्ड पॉलिसी” के बावजूद जन्मदर धीमी बना रही.

धीमी जन्मदर और बुजुर्ग आबादी, ना केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक और कारोबारी चिंता का भी विषय हैं. इसी के मद्देनजर देश के केंद्रीय बैंक “पीपल्स बैंक ऑफ चाइना” ने मार्च 2021 की अपनी एक रिपोर्ट में अनुशंसा की, “शैक्षणिक और तकनीकी प्रगति जनसंख्या में गिरावट की भरपाई नहीं कर सकते हैं. 2035 में दीर्घकालीन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए चीन को बच्चों के जन्म को पूरी तरह उदार बनाना होगा और इसे प्रोत्साहित करना होगा.”

यह भी देखें :https://youtu.be/MdUIVfebmBA?si=36wspQX_uqbDD4bz

Exit mobile version