Child scalded by boiling water dies in Rewa: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुश्वार में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 4 वर्षीय मासूम पियूष साकेत की मौत हो गई। 19 जनवरी को घर में चूल्हे पर रखे उबलते पानी के बर्तन पर बच्चे को धक्का लग गया, जिससे पूरा गर्म पानी उसके शरीर पर गिर पड़ा। इससे पियूष बुरी तरह झुलस गया और उसकी हालत गंभीर हो गई।
परिवार ने तुरंत उसे रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने लगातार इलाज किया। लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं हो सका और गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।सेमरिया पुलिस ने घटना की जानकारी पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस हादसे के पूरे परिस्थितियों की पड़ताल कर रही है।
ऐसे घरेलू हादसों से बचाव के लिए विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्म पानी या चूल्हे के पास छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें और बर्तनों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। इस घटना ने एक बार फिर घरों में बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत को रेखांकित किया है।
