Ladli Behna Scheme: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई और सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,859 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस बार प्रत्येक लाड़ली बहना को नियमित 1,250 रुपये की किस्त के साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में अतिरिक्त 250 रुपये मिले, यानी कुल 1,500 रुपये उनके खातों में जमा हुए।
Ladli Behna Scheme: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को राजगढ़ के नरसिंहगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई और सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,859 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस बार प्रत्येक लाड़ली बहना को नियमित 1,250 रुपये की किस्त के साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में अतिरिक्त 250 रुपये मिले, यानी कुल 1,500 रुपये उनके खातों में जमा हुए।
मुख्यमंत्री अर्जुन तिराहा से रोड शो करते हुए आयोजन स्थल पहुंचे, जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया। मंच पर लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के बाद सीएम ने कहा, “भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र होता है। रक्षाबंधन पर बहन-बेटियों का आना दीवाली जैसा लगता है। बहनों की राखी और आशीर्वाद से ही बड़ी से बड़ी सत्ता से टकराने की हिम्मत मिलती है।”
ऑपरेशन सिंदूर के नाम रक्षाबंधन
सीएम ने इस रक्षाबंधन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से जोड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद आतंकी घटनाएं रुकीं, लेकिन जब आतंकियों ने बहनों के सुहाग को नुकसान पहुंचाया, तो भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
उज्ज्वला योजना और अन्य सहायता
मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों को गैस रिफिलिंग के लिए 43 करोड़ 90 लाख रुपये की सहायता राशि भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। उन्होंने कहा, “2028 तक लाड़ली बहनों के खाते में 3,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे।” कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेसी कहते थे कि पैसे कहां से आएंगे, लेकिन हमने वादा निभाया और राशि बढ़ाई। बहनें परिवार के लिए अपना पेट काटकर खर्च करती हैं, इसलिए हम उनकी मदद में कोई कमी नहीं करेंगे।”
प्रमुख घोषणाएं-
- नरसिंहगढ़ के बैजनाथ महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार और स्वागत धाम निर्माण।
- कुरावर में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना।
- तलेन में नेवज नदी को चंबल-कालीसिंध से जोड़ने की योजना।
आकांक्षा हाट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत “आकांक्षा हाट” का उद्घाटन किया। यह हाट स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच होगा, जहां महिला स्व-सहायता समूहों, ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, उद्यानिकी और महिला बाल विकास विभाग की उपलब्धियां प्रदर्शित होंगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लोकल फॉर वोकल’ पहल को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।