Chhatisgarh New CM : आज तय होगा छत्तीसगढ़ सीएम का नाम

Chhatisgarh New CM

Chhatisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के नए सीएम कौन होंगे इसके लिए चुनावी नतीजे आने के बाद से ही राजनितिक गलियारों में लगातार गहमा गहमी मची हुई है. हर कोई ये जानना चाहता है कि कौन होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम। भाजपा ने इस चुनाव में जीते हुए तीनों राज्यों के सीएम तय करने के लिए प्रयवेक्षकों का नाम तय कर दिया है. छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, दुष्यंत गौतम, और सर्वानंद सोनेवाल का नाम शामिल है. ये तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से CM के नाम को लेकर चर्चा करेंगे और उनकी राय जानेंगे। आपको बता दें कि सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ शनिवार रात को ही बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे। सीएम के नाम पर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नाम चौकाने वाला होगा।

पार्टी ऑफिस पहुंचे विधायक

मंत्री के नाम को लेकर विधायक दल की बैठक होगी। जिसको लेकर सभी नव निर्वाचित विधायक पार्टी के कार्यालय पहुँचने लगे हैं. बैठक में पहुँचने वाले सभी नए विधायक सीएम चुनने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं.

सुबह 9 बजे पहुंचे तीनों आब्जर्वर

इससे पहले BJP के तरफ से तय तीनो पर्यवेक्षक सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुँचने पर उनका पारम्परिक तौर पर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद अर्जुन मुंडा, दुष्यंत गौतम, और सर्वानंद सोनेवाल एयरपोर्ट से सीधे BJP कार्यालय के लिए रवाना होगये। कार्यालय पहुँचने पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने स्वागत किया।

विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे तीनों पर्यवेक्षक

अब तीनों पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा करेंगे और फिर मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे। प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं, वे क्या निर्णय लेते हैं हम उसका इंतजार करते हैं. कोई फॉर्मूला तय नहीं है, जो सिस्टम पार्लियामेंट बोर्ड ने लिया होगा, वह वे लेकर आ रहे हैं.

नए CM के नाम का इंतजार है

दिल्ली से लौटे भूपेश बघेल ने भी कहा कि, नए मुख्यमंत्री के नाम (Chhatisgarh New CM) का सभी की तरह हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तीनों राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री कौन होंगे यह कौन बनेगा करोड़पति के सवाल जैसा एक बड़ा सवाल है. वहीं आदिवासी सीएम की अटकलों को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बीजेपी जाति समुदाय के हिसाब से काम नहीं करती, पार्टी हमेशा विकास को ध्यान में रखते हुए कोई भी फैसला करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *