Site icon SHABD SANCHI

Chhattisgarh में मतदान शुरू होने से पहले ही नक्सलवादी हमला! जानें क्या चल रहा है

Chhattisgarh Election

Chhattisgarh Election

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 20 सीटों के लिए मंगलवार 7 नवंबर से मतदान जारी है. इन 20 सीटों में बस्तर संभाग की 12 सीटें और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदाताओं द्वारा मत का दान किया जा रहा है. खबर आ रही है कि मतदान से पहले ही यहां नक्सलवादियों का हमला हो गया है. जिसमें CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया है. ANI के हवाले से यह बताया जा रहा है कि यह हमला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में हुआ है. मगर आपको बता दें कि नक्सलवादियों के हमले के बाद भी इस इलाके में लोग मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंच रहें हैं और सफलतापूर्वक अपने मत का दान कर रहें हैं.

दो घंटे में सबसे ज्यादा कहाँ पड़े वोट

छत्तीसगढ़ में हो रहे लोकतंत्र के इस महापर्व (Chhattisgarh Election) में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं. बावजूद इसके की यह इलाका नक्सलवादियों से प्रभावित है. चुनाव आयोग द्वारा बताया जा रहा है कि पहले दो घंटे में सबसे ज्यादा वोटिंग अंतागढ़, कांकेर और भानुप्रतापपुर में हुई है.

छत्तीसगढ़ में हो रहे इस चुनाव (Chhattisgarh Election) के मद्देनज़र कुछ बड़े-बड़े नेताओं और मंत्रियों द्वारा ट्वीट कर लोगो को मतदान करने का सन्देश भी दिया जा रहा है. इन नामों में प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं.

Also read: “अब छत्तीसगढ़ में भी चलेगा UP का बुलडोजर” बस्तर में बरसे CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

गृह मंत्री अमित शाह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कब होगी मतगड़ना

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का यह चुनाव (Chhattisgarh Election) दो चरणों में संपन्न होगा. जिसके प्रथम चरण की वोटिंग आज से जारी है. लोग जोर-शोर से इस चुनाव में हिस्सा ले रहें हैं और मतदान कर रहें हैं. यहां दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा. बताया जा रहा है कि लोगो द्वारा दिए मतदान की गणना 3 दिसंबर को होगी.

Visit our YouTube channel: shabd sanchi

Exit mobile version