Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की हार पर क्या बोल गए टीएस सिंह देव?

t s deo Singh

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चूका है. कांग्रेस को यहां करारी हार हुई है. भाजपा यहां से बड़ा उलटफेर करते हुए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. चर्चाओं का दौर शुरू है. भगवा दल में जहां मुख्यमंत्री के पद को लेकर मंथन शुरू है. तो वहीं कांग्रेस के खेमे में आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है. कांग्रेस के नेता हार का ठीकरा एक दूसरे के ऊपर फोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता T S Deo Singh हार का कारण आपसी तालमेल न होने को बताया है.

T S Deo Singh ने हार का मुख्य कारण क्या बताया?

चुनाव से पहले टीएस देव सिंह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री थे. रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस के बड़े मंत्री चुनाव हार गए हैं. इनमे खुद टीएस सिंह देव भी शामिल हैं. जब उनसे यह पुछा गया कि क्या ‘भूपेश सिंह के साथ उनका विवाद’ भी पार्टी के हार का कारण हो सकता है. इस पर उनका जवाब था कि ऐसा हो सकता है. फिर आगे कहा कि हार के लिए कई और कारण हो सकते हैं. जब उनसे हार के मुख्य पांच कारणों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा,

“कांग्रेस को और अधिक एकजुटता दिखानी चाहिए थी. अगर पूरी पार्टी एक साथ नहीं बैठेगी तो इसका असर कहीं-न-कहीं हम पर पड़ता है… पिछले दो से तीन सालों से कांग्रेस सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने लोगों के मन में पार्टी के लिए संदेह पैदा कर दिया है. खास कर शहरी इलाकों में.”

वहीं मिडिया चैनल से बात करते हुए सिंह देव ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले महादेव बेटिंग ऐप का मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि ED ने इस मामले में भूपेश बघेल की ओर इशारा करते हुए एक प्रेस नोट भी जारी किया था.

बता दें कि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सीट से टीएस सिंह देव मात्र 94 वोटों से चुनाव हार गए यहां से भाजपा के राजेश अग्रवाल को जीत मिली। हार के बाद 4 दिसंबर को न्यूज़ एजेन्सी ANI से बात करते हुए टीएस देव सिंह ने कहा था, ” मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हार जाउगा या राज्य में कांग्रेस पार्टी हार जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाएगी।”

इससे पहले, 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सिंह देव ने भाजपा के अनुराग सिंह देव को 39,624 वोटों से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *