छठ पूजा। भोजपुरी समुदाय का महापर्व छठ पूजा की धूम मध्यप्रदेश में भी है। सोमवार को छठ पूजा के तीसरे दिन यानि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को अस्ता चलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। राजधानी भोपाल प्रदेश भर में महिलाओं ने जलाशय में पहुच कर सूर्य देव की पूजा अर्चना करके प्रार्थना की है।
सीएम मोहन ने दिया अर्घ्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। पूर्वाेत्तर और पूर्वांचल के सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान का लोकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने सभी छठ पर्व की शुभकामनाएं दिए।

महिलाओं ने ऐसे किया पूजा
व्रती महिलाएं छठ प्रसाद की तैयारी करके जलाशय पहुची और उन्होने ठेकुआ, चावल के लड्डू, सांचा और मौसमी फल को पूजा के लिए बांस की टोकरी में रखकर दीप जलाया और फिर सजे हुए सूप से सूर्य देव का अर्ध्य देकर छठी मैया की पूजा की है।
ऐसे पूरी होती है छठ पूजा
छठ के चौथे दिन व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हो जाता है। व्रतधारी महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती छठ का प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलती हैं। इसके बाद पारण होता है, जिसमें व्रती चावल, दाल, सब्जी, साग, पापड़, चटनी, बड़ी, पकौड़ी, आदि चीजें खाती हैं और उसके बाद पूरा परिवार खाना खाता है।
