Site icon SHABD SANCHI

गर्मियों में Sunglasses कहीं आपकी आँखों को खराब तो नहीं कर रहें, चेक करें

Sunglasses For Summer : गर्मियों में घर से बाहर निकलते समय अधिकतर लोग Sunglasses का इस्तेमाल करते हैं। सनग्लासेस आंखों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। धूप में सनग्लासेस पहनने के कई फायदे भी होते हैं। धूप में निकलते समय अक्सर लोगों को आंखों में जलन, आंखे लाल होना, आँखों से पानी आने की शिकायत होती है। धूप में सनग्लासेस पहनने से इन सभी समस्याओं से निजात मिलता है। मगर गर्मी में सनग्लासेस खरीदी तुम्हें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सनग्लासेस पहनने से पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपकी आंखों के लिए कौनसा चश्मा प्रोटेक्टिव है। कई बार गलत सनग्लास पहने से आंखों को बड़ा नुकसान पहुँचता है। इसलिए मैं आपको बताएंगे कि सही सनग्लासेस का चुनाव कैसे करना चाहिए…

ऐसे चुने अपना Sunglasses

1. सनग्लासेस UV प्रोटेक्ट हो

आमतौर पर लोग कोई भी सनग्लासेस (Sunglasses) खरीद कर पहन लेते हैं। मगर ऐसा करना आंखों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। सनग्लासेस खरीदते समय जरूर ध्यान दें कि वह अप प्रोटेक्टेड है या नहीं। UV प्रोटेक्टेड ग्लासेस आपकी आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों (Ulteravoilet Rays) से बचाते हैं। सनग्लासेस में 90 से 100 प्रतिशत UV प्रोटेक्शन होना जरूरी है।

2. लेंस का कलर ग्रे और ब्लैक हो

सनग्लासेस खरीदते समय कलर का भी ध्यान रखना जरूरी है। ग्लासेस का रंग ग्रे या ब्लैक ही लेना चाहिए। यह दोनों रंग प्राकृतिक रंगों को प्रभावित नहीं करते हैं। ऐसे में ग्रे और ब्लैक रंग के ग्लासेस को UV रेज़ पार नहीं कर पाती हैं। धूप में डार्क कलर के सनग्लासेस आंखों को संरक्षण देते हैं।

Also Read : Less Sleep Effect : अगर आप कम नींद लेते हैं तो सावधान! हो सकता है कैंसर

3. फ्रेम का साइज टाइट या ढीला न हो

सनग्लासेस लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि ग्लासेस का साइज आंखों के साइज के बराबर हो। इसके साथ ही चश्मे का फ्रेम ज्यादा टाइट और ढीला ना हो। चेहरे के शेप के अनुसार ही सनग्लासेस का चुनाव करें।

4. डॉक्टर से सलाह लें लेकर खरीदें चश्मा

सनग्लासेस खरीदने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना बेहतर होता है। अगर आपकी आंखों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो चिकित्सक की सलाह लेने के बाद ही सनग्लासेस खरीदें। कई बार आंखों में पहले से हुई बीमारी के चलते सनग्लासेस आंखों को नुकसान पहुंचने लगते हैं।

Also Read : Cooling Yoga : ना AC ना कूलर… ये हैं गर्मी में ठंडक पाने का नेचुरल तरीका

Sunglasses पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

सनग्लासेस पहनने से पहले और पहनने के बाद ग्लासेस केयर करना जरूरी है। सनग्लासेस को हमेशा साफ करके रखना चाहिए। कभी भी आंखों में गंदा सनग्लासेस नहीं लगाना चाहिए। सनग्लासेस को धूप में नहीं रखना चाहिए। सनग्लासेस पहनने के बाद अगर आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें।

Exit mobile version