Cheapest Portable AC: इस तपतपाती गर्मी से हर कोई परेशान है। हालांकि, जो लोग AC की हवा में हैं उन्हें तो फिर भी आराम है। लेकिन जिन लोगों के पास एसी नहीं है या फिर उनका बजट एसी खरीदने का नहीं है, उन लोगों को बहुत बुरा हाल है। वो लोग भी बहुत परेशान हैं, जिनके घर में कूलर है क्योंकि इस गर्मी में तो कूलर भी काम नहीं आ रहा है। ऐसे में आज हम आपको पोर्टेबल एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट फ्रेंडली भी है और आपके घर-दुकान या फिर PG में कहीं भी आराम से फिट हो सकता है।
ये भी पढ़ें: भूलकर भी Google पर सर्च ना करें ये चीजें, जाना पड़ सकता है जेल
Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत
दरअसल, टाटा की कंपनी क्रोमा ने 1.5 टन पोर्टेबल एसी को क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर 43,990 रुपये में लिस्ट किया है। इस पोर्टेबल एसी को आप 2071 रुपये के प्रति महीने की EMI पर ले सकते हैं। आप ICICI Bank, HDFC Bank कार्ड के साथ भी इस एसी को ले सकते हैं। कार्ड पर आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा
Croma 1.5 Ton Portable AC के फीचर्स
बात करें क्रोमा 1.5 टन पोर्टेबल एसी के फीचर्स की, तो इसमें कॉपर कन्डेन्सर दिया गया है। डेढ़ टन क्षमता वाले इस पोर्टेबल एसी पर कंपनी ने 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी का ऑफर दिया है। यह एसी 120 स्क्वायर फीट तक के रूम को आराम से ठंडा कर सकता है।
इस एसी में Self Diagnosis, Sleep Mode जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फ्लोर स्टैंडिग टाइप इस एसी में पावरफुल कूलिंग मिली है। इस एसी में आपको स्लीप मोड का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, इसमें आपको एंटी-डस्ट फिल्टर भी दिया गया है। इसमें ऑटो-रिस्टार्ट फीचर भी है।