Budget Business Idea: Old Car Buying Selling करके कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा!

Business Idea: आज आपको एक बेहतरीन Business Idea देने वाले हैं, जी हां आज के मंहगाई के दौर में जहाँ एक ओर लोग अपना जीवन यापन और रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसे में उनका सपना घर और Car का जरूर होता है की हमारा खुद का घर हो और कार हो लेकिन इस महंगाई में यह सपना पूरा करना इतना आसान भी नहीं होता ऐसे में लोग Second Hand Car खरीद लेते हैं जो सस्ते दामों में मिल जाती है. और ऐसा करने वालों की संख्या भी खूब है तो आज बात करने वाले हैं Second hand cars के Business के बारे में कैसे शुरू करें और फिर कैसे आगे बढ़ाएं….

Cheapest budget Business Idea

आज का Business Idea कम पैसे में शुरू हो सकेगा जी हां आप सोच रहे होंगे की आखिर कारें इतनी मंहगी आती हैं तो कम पैसे में कैसे शुरू हो सकता है तो वह ट्रिक भी बताएंगे की कैसे आपके पैसे कम लगेंगे… दरअसल कार खरीदना इतना आसान नहीं है क्योंकि भारी भरकम पैसों की जरूरत होती है लोन लेते हैं तो खासा ब्याज चुकानी होती है ऐसे में Best Option होता है Second hand Car का जी हाँ अगर आप भी कुछ Business करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प है.

कम पैसे से कैसे होगा शुरू

दरअसल सबसे महत्वपूर्ण यही है की आखिर इतनी महंगी कारों को कम पैसे में कैसे खरीदा जा सकता है तो आपको बता दें आपको कारें खरीदनी नहीं है बल्कि जो लोग कार बेचना चाहते हैं आप उनसे संपर्क करके उनकी गाड़ी आप कुछ समय के लिए अपने गोडाउन में रखने की बात रख सकते हैं ऐसे में जिस रेट में उन्होंने कहा होता है, उससे थोड़ा अधिक रेट में आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं साथ ही आपको बताते चलें कि जब आप मार्केट में पुराने होते जायेंगे तो लोग खुद ही आसानी से आपके पास अपनी कार बेचने के लिए छोड़ जाएंगे.

बाजारों की समझ करें विकसित

अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपको बाजार के बारे में समझ होना बेहद जरूरी है, जी हाँ आपको ध्यान में रखना है कि जहाँ डिमांड हो उस क्षेत्र का चयन करना है और ब्रांडिंग अच्छे से करके धंधे की शुरुआत करना है. साथ ही आज के समय में आप सोशल मीडिया में विज्ञापन करके भी अपने business को बढ़ा सकते हैं.

कितनी हो सकती है कमाई

सबसे बड़ा सवाल यह है की इस धंधे में कितनी कमाई हो सकती है, तो आपको बताएं इसमें कमाई का कोई निश्चित रूप तो नहीं होता है. लेकिन फिर भी अगर आप महीने में 10 कार बेचते हैं तो आपको प्रति कार अगर 10-15 हजार का मुनाफा होता है तो आप महीने के 1 से 1.5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *