शहडोल में जल संरक्षण के नाम पर ‘मेवा-नमकीन’ की चौपाल, वायरल हुआ बिल

Shahdol

Chaupal of ‘dry fruits and snacks’ in the name of water conservation in Shahdol: शहडोल जिले में जल संरक्षण के लिए आयोजित एक जागरूकता अभियान सुर्खियों में है। 25 मई 2025 को भदवाही पंचायत में हुई एक घंटे की चौपाल में अधिकारियों की खातिरदारी पर 24 हजार रुपये खर्च किए गए।

इसमें 19 हजार 10 रुपये के बिल में 13-14 किलो ड्राई फ्रूट्स 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 2 किलो घी, 6 लीटर दूध, 5 किलो शक्कर, 30 किलो नमकीन और 20 बिस्किट पैकेट शामिल थे। इसके अतिरिक्त 5 हजार 260 रुपये का एक और बिल सामने आया। सोशल मीडिया पर बिल वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। जनता और नेटिजन्स ने सरकारी खजाने पर अनावश्यक बोझ डालने की इस घटना की कड़ी आलोचना की है। जल संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे पर आयोजित कार्यक्रम में ऐसी फिजूलखर्ची ने जागरूकता अभियान की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *