Charu Asopa Rajeev Sen Reunion: क्या राजीव सेन और चारु आसोपा करने वाले हैं नई शुरुआत ? बेटी संग हुए एकजुट

Charu Asopa Rajeev Sen Reunion

Charu Asopa Rajeev Sen Reunion: भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अक्सर सितारे अपनी निजी जिंदगी और सार्वजनिक जिंदगी के बीच संतुलन बनाने में दिखाई देते हैं। ऐसे में जब कोई सेलिब्रिटी अपने व्यक्तिगत जीवन में किसी अनचाहे मोड पर पहुंचती है तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर खबरें तेज हो जाती है और हाल ही में ऐसा कुछ देखने को मिला जब टीवी अभिनेत्री चारु आसोपा और उनके पूर्व पति राजीव सेन बीकानेर मे चारु आसोपा के बंगले में गणेश चतुर्थी एक साथ मनाते हुए दिखाई दिए।

Charu Asopa Rajeev Sen Reunion
Charu Asopa Rajeev Sen Reunion

चारु आसोपा और राजीव सेन ने बेटी जियाना संग मनाई गणेश चतुर्थी

जी हां, 27 अगस्त 2025 को बीकानेर में गणेश चतुर्थी मनाने के दौरान चारु आसोपा ने अपने घर पर राजीव सेन और उनकी मां को आमंत्रित किया। बता दे राजीव सेन सुष्मिता सेन के भाई है और चारु आसोपा सुष्मिता सेन की भाभी। उनके इस भावनात्मक पारिवारिक पुनर्मिलन की वजह से सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवालों की बौछार लगा दी है। लोग पूछने लगें है की ‘क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है’ कुछ लोग दोनों को एक साथ देखकर खुश होने लगे तो कुछ इसे फिर से फैमिली ड्रामा बताने लगे हैं।

और पढ़ें: वासेपुर से पहुंचे बिग बॉस ,कितना तहलका मचाएंगे डेफिनिट जीशान क़ादरी

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज़ से पता चलता है कि चारू आसोपा और राजीव सेन इस परिवारिक पुनर्मिलन से बहुत ही खुश है। राजीव सेन इस दौरान अपनी बेटी जियाना से भी मिले। दोनों माता-पिता बेटी जियाना के संग गणेश चतुर्थी मनाते हुए दिखाई दिए। बता दें चारु आसोपा 2025 अप्रैल में मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर में वापस आ गई थी। हालांकि शुरुआत में वह अपने माता-पिता के साथ रही और उसके बाद उन्होंने बीकानेर में अपना खुद का बिजनेस भी शुरू किया और बीकानेर में अपना बंगला भी खरीद लिया है। इसी बंगले में उन्होंने गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम आयोजित किया है जहां उन्होंने अपने पूर्व पति और मदर इन लॉ को इनवाइट किया है।

बात करें इस समारोह के धूमधाम की तो इस समारोह को काफी पारंपरिक उत्साह और रीति रिवाज के साथ मनाया गया। चारू आसोपा ने पूर्व पति राजीव सेवा और उनकी मां का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया। इस दौरान बेटी जियाना ने भी क्यूट सा डांस किया। राजीव सेन ने इस फैमली रीयूनियन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह अपनी बेटी और परिवार के साथ सुखद पल बिता रहे हैं।

क्या दोनों के मतभेद हुए खत्म?

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे चारु आसोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की, उसके बाद उनकी बेटी जियान का जन्म हुआ । परंतु धीरे-धीरे दोनों की जिंदगी में आपाधापी शुरू हो गई और 2023 में चारु आसोपा और राजीव सेन से अलग हो गए। कई महीनो तक यह विवाद चलता रहा। सोशल मीडिया पर भी दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए। राजीव सेन ने चारु आसोपा को ड्रामेबाज बताया तो वही चारु आसोपा ने राजीव सेन को इमोशनली अनअवेलेबल पति बताया। हालांकि आप दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। परंतु यह फैमिली थी यूनियन सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है अब देखना यह होगा कि यह फैमिली की यूनियन आखिर किस कंक्लुजन पर पहुंचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *