सनातन धर्म को आगे बढ़ाने व हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से युवक ने स्केटिंग से शुरू की चार धाम की यात्रा

Char Dham trip by skating

Char Dham trip by skating: सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से एक युवक स्केटिंग करते हुए चार धाम की यात्रा पर निकला है। अब यह युवक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए रीवा होते हुए रवाना हुआ है। उसकी यह यात्रा करीब पांच माह पहले शुरू हुई।

कटनी जिले के हरदुआ कला गांव में रहने वाले रुद्र कुमार पटेल ने 9 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की थी। स्केटिंग से वह उज्जैन के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचा जहां भगवान के दर्शन किए उसके बाद दूधेश्वर मंदिर, शिरडी, त्रिंबकेश्वर, हनुमान जी की जन्म स्थली ऋषिमुख पर्वत पहुंचा। के बाद भीमाशंकर, रामेश्वरम व मल्लिकार्जुन की यात्रा के बाद वहां से 10 दिसंबर को महाकुंभ की यात्रा शुरू की। रुद्र प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जाएगा। युवक ने बताया कि उसके पास गाड़ी और पेट्रोल के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते उसने स्केटिंग के जरिये अपनी यात्रा शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *