MP Medical College Seats: मध्य प्रदेश में इस वर्ष कुल 4,775 सीटों पर मेडिकल छात्रों का दाखिला होगा। सरकारी कॉलेजों में 150 सीटें बढ़ाई गई हैं, जबकि निजी कॉलेजों में 250 सीटों की कमी आई है।
MP Medical College Seats: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में सीटों की संख्या में कटौती हुई है। यह तुलना पिछले साल के मेडिकल कॉलेजों की सीटों के आंकड़ों के आधार पर की गई है। साल 2025 में मेडिकल छात्रों को कुल 4775 सीटों पर ही दाखिला मिलेगा। डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने पहला सीट चार्ट जारी किया है, लेकिन अंतिम सीट चार्ट अभी जारी होना बाकी है।
सरकारी कॉलेजों में सीटों की बढ़ोतरी
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस साल कुल 150 सीटों की वृद्धि हुई है, जिससे छात्रों को प्रवेश के बेहतर अवसर मिलेंगे। मंदसौर, सिवनी और नीमच के मेडिकल कॉलेजों में 50-50 सीटें बढ़ाई गई हैं। पिछले साल 2024 में सरकारी कॉलेजों में कुल 2425 सीटें उपलब्ध थीं। सीटों की संख्या बढ़ने से छात्र कम फीस में MBBS और MDS की पढ़ाई कर सकेंगे।
प्राइवेट कॉलेजों में सीटों की कटौती
दूसरी ओर, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 250 सीटें कम की गई हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की सभी 250 सीटें रद्द कर दी हैं, जिसके चलते इस कॉलेज के लिए ‘जीरो ईयर’ घोषित किया गया है। इससे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को तीव्र प्रतिस्पर्धा और ऊंचे कट-ऑफ का सामना करना पड़ सकता है।
सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में आरक्षण
साल 2025 में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1817 MBBS सीटें स्टेट कोटे के तहत उपलब्ध हैं। इनमें 40% अनारक्षित, 20% ST, 16% SC, 14% OBC और 10% EWS श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। प्राइवेट कॉलेजों में स्टेट कोटे की 42% सीटों पर सरकारी कॉलेजों जैसा ही आरक्षण लागू होता है। शेष 58% सीटें मैनेजमेंट कोटे के तहत भरी जाती हैं, जहां आरक्षण नियम लागू नहीं होते।