Changes from 1 April: देश का नया बजट 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाला है। केंद्र सरकार ने फरवरी में जारी Union Budget 2025-26 में जो भी बदलाव किए हैं, जो भी घोषणाएं की हैं वो सभी एक अप्रैल से अमल में लाइ जाएगीं और इसका असर आपके जीवन में पड़ने वाला है.
1 अप्रैल से होने वाले बदलाव
नया इनकम टैक्स स्लैब लागू
1 अप्रैल से नया इनकम टैक्स स्लैब लागू होगा। जिसके तहत सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरी करने वालों को 12.75 रुपए की इनकम तक कोई टैक्स नहीं देगा होगा। इससे मिडल क्लास और अपर माइल्ड क्लास के लोगों की बचत बढ़ेगी।
6 लाख की रेंटल इनकम पर टैक्स नहीं
बजट के अनुसार 1 अप्रैल से रेट से होने वाली इनकम पर TDS की छूट दोगुनी हो जाएगी। TDS की सीमा 2.4 लाख रुपए से बढ़कर 6 लाख रुपए कर दी गई है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए भी TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है. इसके अलावा प्रोफेशनल सर्विस पर भी TDS की सीमा को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है.
विदेशों में पढाई के लिए 10 लाख रुपए भेजने पर टैक्स नहीं
सरकार ने बजट में विदेशों में पढाई के लिए पैसा भेजने पर लगने वाले TCS को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। अगर पैसा किसी फाइनेंशियल आर्गनाइजेशन जैसे बैंक आदि से लोन लिया गया हो TCS नहीं लगेगा। TCS हटने से छात्रों और उनके परिवारों दोनों को फायदा होगा। पहले 7 लाख से ज्यादा कि राशि पर 0.5%-5% TCS कटता था।
अपडेटेड IT रिटर्न भरने की लिमिट बढ़ी
1 अप्रैल से टैक्स पेयर्स के लिए अपडेटेड रिटर्न फाइल करने के समय को भी 24 महीने की बजाय 48 महीने कर दिया जाएगा। लेकिन 24 से 36 महीने के बीच दाखिल रिटर्न पर 60% अतिरिक्त टैक्स और 36 से 48 महीने के बीच दाखिल रिटर्न पर 70% अतिरिक्त टैक्स लगेगा।
1 अप्रैल से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा
What will be cheaper and what will be costlier from April 1: एक अप्रैल से इम्पोर्टेड कार्स और बाइक्स सस्ती हो जाएगीं, 36 लाइफ सेविंग दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने से क्रिटिकल ट्रीटमेंट की कॉस्ट कम हो जाएगी। EV सस्ते हो सकते हैं। सकार ने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 कैपिटल गुड्स की ड्यूटी हटा दी है। मोबाइल फोन बैटरी प्रोडक्शन के लिए 28 कैपिटल गुड्स को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई।
इसके अलावा इम्पोर्टेड जूते, मोमबत्ती, बोट्स, शिप, फ्लेक्स, PVC, बैनर, LED/LCD टीवी महंगी हो जाएगीं