Chandrababu Naidu Oath : आंध्र प्रदेश में चन्द्रबाबू नायडू के साथ 25 नेताओं ने ली शपथ

Chandrababu Naidu Oath : बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। विजयवाड़ा में उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी से लेकर कई बड़े नेता और फ़िल्म अभिनेता भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने सीएम नायडू से खास मुलाकात की और उन्हें रामलला की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ पवन कल्याण भी मौजूद थे। जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

चंद्रबाबू नायडू ने ली सीएम की शपथ (Chandrababu Naidu Oath)

12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह के बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu Oath) एक बार फिर आंध्र प्रदेश के सीएम बन गए हैं। प्रदेश की जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री पद के लिए पवन कल्याण एक बेहतर विकल्प हैं। विधानसभा चुनाव में टीडीपी के बाद जनसेना ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी के चीफ व अभिनेता पवन कल्याण ने कम समय में राजनीति के क्षेत्र में अपना कद बढ़ा लिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रदेश के पीथापुरम सीट से चुनाव जीता है। पवन कल्याण पीएम मोदी के बड़े प्रशंक हैं। खुद नरेंद्र मोदी भी एनडीए की बैठक में उनकी तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये पवन, पवन नहीं आंधी हैं’। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया।

पवन कल्याण बने उपमुख्यमंत्री (Pawan Kalyan took oath)

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने प्रदेश के नए सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu Oath) को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। साथ ही उन्होंने पवन कल्याण को डिप्टी सीएम बनने की बधाई देते हुए उनकी भूमिका का सही से निर्वहन करने के लिए आर्शीवाद दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पवन की पीठ थपथपाई। समारोह में नए स्वास्थ्य केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहें। उन्होंने पवन कल्याण के साथ अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी से भी मुलाकात की।

Also Read : Andhra Pradesh Capital Amravati : CM बनने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने तोड़ा 3 राजधानियों का सिद्धांत

पांच साल बाद सत्ता में लौटे नायडू (Chandrababu Naidu Oath)

दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले चंद्रबाबू नायडू ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की। इस बार विधानसभा चुनाव में नायडू की टीडीपी को 135 सीटें मिली हैं। टीडीपी बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा काबिज हुई है। हालांकि टीडीपी ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन बीजेपी को केवल 5 सीटों पर जीत मिली।

सीएम के साथ 25 मंत्रियों ने ली शपथ

आज आंध्र प्रदेश के सीएम नारा चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने भी शपथ ली। पहले यह सूची 24 मंत्रियों के साथ घोषित हुई थी। मगर बाद में बीजेपी के एक मंत्री को शामिल किया गया है। सीएम नायडू के 25 मंत्रिपरिषद में टीडीपी के 20, जनसेना के तीन और बीजेपी का एक नेता ने शपथ ली।

Also Read : Amit Malviya case : RSS के शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय पर लड़कियां बुलाने लगाया आरोप, फिर मांगी माफी

आंध्र प्रदेश के मंत्रिपरिषद की शपथ लेने वाले नेताओं के नाम (List of ministers who took oath)

  1. नारा चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री (N Chandrababu Naidu, chief minister)
  2. पवन कल्याण, उपमुख्यमंत्री (Pawan Kalyan, Jana Sena)
  3. नारा लोकेश (Nara Lokesh)
  4. नदेंडला मनोहर (Nadendla Manohar, Jana Sena)
  5. किंजरपु अत्चेन्नायुडू ( K Atchennaidu, BJP)
  6. अनिता वंगलापुड़ी (Vangalapudi Anitha, BJP)
  7. अनगनि सत्य प्रसाद (Anagani Satya Prasad, TDP)
  8. डॉ. निम्मला रमानायडू (Nimmala Rama Naidu, TDP)
  9. सत्य कुमार यादव (Satya Kumar Yadav, TDP)
  10. अनम रमानारायण रेड्डी (Anam Ramnarayana Reddy, TDP)
  11. किंजरपु अत्चेन्नायुडू (Kollu Ravindra, BJP)
  12. कोलुसु पार्थसारधि (Kolusu Partha Sarathy, TDP)
  13. पोन्गुरु नारायण (Ponguru Narayana, TDP)
  14. एन मोहम्मद फ़ारूक़ (N Md Farooq, TDP)
  15. पय्यवुला केशव (Payyavula Kesav, TDP)
  16. कांडुला दुर्गेश (Kandula Durgesh Jana Sena)
  17. डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी (Dola Bala Veeranjaneya Swamy, TDP)
  18. गोट्टिपट्टी रवि कुमार (Gottipati Ravi Kumar, TDP)
  19. गुम्माड़ि संध्या रानी (Gummadi Sandhya Rani, TDP)
  20. बी सी जनारधन रेड्डी (B C Janardhan Reddy, TDP)
  21. टी जी भरत (T G Bharath, TDP)
  22. एस साविता (S. Savitha, TDP)
  23. वसम्सेट्टी सुभाष (Vasamsetty Subhash, TDP)
  24. कोंडापल्लि श्रीनिवास (Kondapalli Sriniva, TDP)
  25. मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी (Mandipalli Ram Prasad Reddy, TDP)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *